बिल 2.78 लाख का, हीलिंग टच हॉस्पिटल ने वसूले तीन लाख 69 हजार, अब तीन दिन में लौटाने होंगे 91 हजार

आपदा को अवसर बनाकर कोरोना संक्रमित मरीज से ओवरचाìजग करने पर हीलिंग टच हॉस्पिटल पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। एसडीएम साउथ सतीश जैन ने हीलिंग टच हॉस्पिटल को मरीज को तीन दिन के अंदर 91 हजार रुपये लौटाने के आदेश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:35 PM (IST)
बिल 2.78 लाख का, हीलिंग टच हॉस्पिटल ने वसूले तीन लाख 69 हजार, अब तीन दिन में लौटाने होंगे 91 हजार
बिल 2.78 लाख का, हीलिंग टच हॉस्पिटल ने वसूले तीन लाख 69 हजार, अब तीन दिन में लौटाने होंगे 91 हजार

जासं, चंडीगढ़ : आपदा को अवसर बनाकर कोरोना संक्रमित मरीज से ओवरचाìजग करने पर हीलिंग टच हॉस्पिटल पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। एसडीएम साउथ सतीश जैन ने हीलिंग टच हॉस्पिटल को मरीज को तीन दिन के अंदर 91 हजार रुपये लौटाने के आदेश दिए हैं। हीलिंग टच अस्पताल ने एक कोरोना संक्रमित मरीज से इलाज के नाम पर तीन लाख 69 हजार रुपये वसूल किए थे।

एसडीएम ने जब इस मामले में शिकायत की जाच की तो पाया कि असल में मरीज के इलाज पर दो लाख 78 हजार रुपये खर्च हुए थे। शिकायकर्ता कुनाल सोनी ने एसडीएम को शिकायत दी थी। उन्होंने अपने पिता के कारोना संक्रमित होने पर उन्हें इलाज के लिए हीलिंग टच अस्पताल में एडमिट कराया था। ईडन अस्पताल के खिलाफ आई पाच शिकायतें

वहीं, इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ईडन अस्पताल के खिलाफ एसडीएम ईस्ट रूचि सिंह बेदी के पास इसी प्रकार की पाच शिकायतें आई हैं। एसडीएम ईस्ट बुधवार को इस मामले में अपनी कोर्ट में सुनवाई करेंगी। अपोलो हॉस्पिटल के मामले में 24 को होगा फैसला

सेक्टर-8 स्थित सिटी हॉस्पिटल अपोलो के खिलाफ एसडीएम सेंट्रल ने भी जाच शुरू कर दी है। एसडीएम सेंट्रल हरजीत संधू ने अपोलो क्लीनिक को नोटिस देकर वीरवार को मामले की सुनवाई के लिए पेश होने के लिए कहा है। शिकायतकर्ता महिला निशी डड्वाल 21 अप्रैल को अपने कोविड पॉजिटिव पति देविंदर डड्वाल को सेक्टर-8 के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। महिला ने बताया कि उनके पति को ऑक्सीजन की सुविधा देने व इलाज के नाम पर करीब एक लाख रुपये का बिल बना दिया गया। मगर पाच दिन तक जब उनके पति के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ तो अपोलो हॉस्पिटल की ओर से उनके पति को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) रेफर कर दिया गया। जहा उनकी मौत हो गई। छह प्राइवेट अस्पतालों को जारी हुआ था नोटिस

मरीजों से ओवरचार्जिग के मामले में शिकायतों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया था। इन अस्पतालों में सिटी हॉस्पिटल, संतोख हॉस्पिटल, ईडन हॉस्पिटल, केयर हॉस्पिटल, मुकट हॉस्पिटल और हीलिंग हॉस्पिटल शामिल हैं। इन अस्पतालों में सबसे ज्यादा शिकायत ईडन हॉस्पिटल के खिलाफ आई हैं। अकेले ईडन अस्पताल के खिलाफ ही सात से आठ शिकायतें हैं।

chat bot
आपका साथी