चंडीगढ़ में बैंक की डिप्टी मैनेजर से पर्स छीनकर भागे बाइक सवार, सेक्टर-26 मार्केट चौक के पास हुई वारदात

शहर में स्नैचिंग की घटनाएं बढती जा रही हैं। पुलिस सुरक्षा के लाख दावे करती है बावजूद लुटेरे आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सेक्टर-26 मार्केट के पास बाइक सवार आरोपित बैंक की डिप्टी मैनेजर से पर्स छीनकर फरार हो गए।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:19 PM (IST)
चंडीगढ़ में बैंक की डिप्टी मैनेजर से पर्स छीनकर भागे बाइक सवार, सेक्टर-26 मार्केट चौक के पास हुई वारदात
सेक्टर 26 मार्केट के पास बैंक की महिला डिप्टी मैनेजर से पर्स स्नैच कर भागे बदमाश।

चंडीगढ़, जेएनएन। वर्ष की शुरुआत से ही शहर में बाइक सवार झपटमार सक्रिय होकर तेजी से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सेक्टर-26 मार्केट चौक के समीप एक्टिवा सवार बैंक की डिप्टी मैनेजर महिला से बाइक सवार आरोपित पर्स छीनकर फरार हो गए। वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास तलाश करने के बाद महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस का दावा है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह पंचकूला सेक्टर-12 सेक्टर में रहती है। वह बैंक में डिप्टी मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत है। बुधवार की शाम चंडीगढ़ में एक्टिवा से आई थी। देर शाम घर वापसी के समय सेक्टर-26 चौक के समीप बाइक सवार दो आरोपित पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में एक मोबाइल, चार क्रेडिट कार्ड, तीन डेबिट कार्ड, 100 रुपये नकदी और जरूरी दस्तावेज भी थे। जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।

शहर में लगातार हो रहीं वारदात

-16 सितंबर : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की वकील बृजेश गुप्ता के गले से बाइक सवार दो युवक सेक्टर-37 के पास से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

-18 सितंबर : सेक्टर-23 निवासी तरसेम लाल के घर के पास बाइक सवार सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

-18 सितंबर : सेक्टर-52 निवासी सीमा से बाइक सवार दो युवक सेक्टर-33/44 की विभाजित सड़क पर पर्स छीनकर फरार हो गए।

-19 सिंतबर : सेक्टर-49 के वेरका बूथ के पास साइकिल सवार अमरिंदर सिंह से बाइक सवार मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी