भाकियू उगराहां ने वॉलमार्ट स्टोर करवाया बंद, बाहर लगाया पक्का धरना

वीरवार सुबह अचानक पहुंचे भारतीय किसान यूनियन उगराहां और उनके साथ आए किसान समर्थकों ने चंडीगढ़-अंबाला रोड पर बने बेस्ट प्राइस वॉल-मार्ट स्टोर को बंद करवा दिया और मॉल के बाहर टेंट लगाकर सात दिन के लिए पक्का धरना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 08:30 PM (IST)
भाकियू उगराहां ने वॉलमार्ट स्टोर करवाया बंद, बाहर लगाया पक्का धरना
भाकियू उगराहां ने वॉलमार्ट स्टोर करवाया बंद, बाहर लगाया पक्का धरना

जागरण संवाददाता, जीरकपुर : वीरवार सुबह अचानक पहुंचे भारतीय किसान यूनियन उगराहां और उनके साथ आए किसान समर्थकों ने चंडीगढ़-अंबाला रोड पर बने बेस्ट प्राइस वॉल-मार्ट स्टोर को बंद करवा दिया और मॉल के बाहर टेंट लगाकर सात दिन के लिए पक्का धरना शुरू कर दिया है। उगराहां जत्थेबंदी के प्रदेश अध्यक्ष जोगिदर उगराहां विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने बठिडा की भुचो मंडी स्थित वॉलमार्ट स्टोर के कर्मचारियों को जबरन नौकरी से निकालने और दूर-दराज के स्थानों पर ट्रांसफर करने के कारण यह धरना लगाया है। भुचो मंडी स्थित वॉलमार्ट स्टोर के प्रबंधन ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों के फोन स्विच ऑफ कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। फिर उन्हें बताया गया कि स्टोर बंद हो गया है, जिन्हें काम करना है, उन्हें गुरदासपुर और अमृतसर में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। लेकिन जो लोग ट्रांसफर नहीं करवाना चाहते वह कंपनी छोड़ सकते हैं। प्रबंधन ने कर्मचारियों से जबरन हस्ताक्षर भी करवा लिए। उन्होंने कहा कि वॉलमार्ट अपने कर्मचारियों को सिर्फ 13 से 14 हजार रुपये का वेतन देता है। इससे दूर ट्रांसफर होने वाले कर्मचारी अपना खर्च नहीं चला पाएंगे। उन्होंने वालमार्ट स्टोर भुचो मंडी के प्रबंधन को चेतावनी दी है कि बर्खास्त किए कर्मचारियों को फिर से काम पर लगाया जाए, नहीं तो पूरे पंजाब में वॉलमार्ट स्टोर्स के सामने पक्का धरना लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी