Bharat Bandh: मोहाली में भारत बंद का असर, चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर किसानों ने जमाया डेरा, चंडीगढ़ में आवाजाही जारी

Bharat Bandh चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली में आज किसान संगठनों के आह्वान पर किए जा रहे भारत बंद का असर दिखने लगा है। मोहाली में किसान समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। मोहाली में जगह- जगह सड़कें बंद कर दी गई हैं। इससे वाहनों का आना-जाना बंद हो गया है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:41 AM (IST)
Bharat Bandh: मोहाली में भारत बंद का असर, चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर किसानों ने जमाया डेरा, चंडीगढ़ में आवाजाही जारी
मोहाली में चंडीगढ़ की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़/मोहाली। Bharat Bandh: चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में आज किसान संगठनों के आह्वान पर किए जा रहे भारत बंद का असर दिखने लगा है। हालांकि चंडीगढ़ में अभी तक वाहनों की आवाजाही आम दिनों की तरह जारी है। वहीं, मोहाली में किसान समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। मोहाली में जगह- जगह सड़कें बंद कर दी गई हैं। इससे वाहनों का आना-जाना बंद हो गया है। ऐसे में मोहाली से चंडीगढ़ की तरफ आने वाले कामकाजी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों ने मोहाली से चंडीगढ़ आने वाले सभी रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिए हैं। एयरपोर्ट रोड, अजीतगढ़ टोल प्लाजा, मोहाली में चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर किसानों ने डेरा जमा दिया है। वहीं, वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। मुल्लांपुर बैरियर पर भी किसान हाईवे पर बैठ गए हैं। जिस कारण चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश बाया सिसंवा जाने वाले सभी वाहनों को बॉर्डर एरिया से वापस किया जा रहा है।

हालांकि किसान समर्थकों का कहना है कि जरूरी सेवाओं जैसे एंबुलेंस, अस्पताल जाने वाले मरीज और शादी समारोह, कोर्ट जाने वाले लोगों को नहीं रोका जा रहा है। लेकिन कई जगह पर चंडीगढ़ में कामकाजी लोगों को एंट्री लेने के लिए आंदोलनकारियों के साथ बहस करनी पड़ी। बावजूद उन्हें आगे जाने से रोक दिया गया। 

चंडीगढ़ आने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

मुल्लांपुर बैरियर और हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट पर सड़क जाम होने की संभावना को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया है। मुल्लांपुर बैरियर की ओर से 66केवी लाइट प्वाइंट, खुड्डा लाहौर ब्रिज, धनास ब्रिज, सेक्टर-25 ट्यूबवेल मोड, धनास लेक टी-प्वाइंट व पीजीआइ चौक तक जाने वाले रास्ते को बंद किया जा सकता है। इसके अलावा हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट की ओर जाने वाले वाहनों को ट्रिब्यून चौक से कालीबाड़ी लाइट प्वाइंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

वहीं पोल्ट्री फार्म चौक पर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 व 2 से आने वाले यातायात को ट्रिब्यून चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। जबकि पंचकूला से हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट की ओर आने वाले यातायात को रायपुर कलां बैरियर से बलटाना व मख्खन माजरा मोड से एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी