पंजाब में आम आदमी पार्टी भगवंत मान के नेतृत्‍व में लड़ेगी 2022 चुनाव, होंगे सीएम चेहरा

Punjab AAP आम आदमी पार्टी ने 2022 में हाेनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा कदम उठाया है। पंजाब आप ने संगरूर से सांसद भगवंत मान को राज्य में अपना सीएम चेहरा मर कर लिया है। पार्टी भगवंत मान के नेतृत्‍व में यह चुनाव लड़ेगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:44 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:44 AM (IST)
पंजाब में आम आदमी पार्टी भगवंत मान के नेतृत्‍व में लड़ेगी 2022 चुनाव, होंगे सीएम चेहरा
आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, [जय सिंह छिब्बर]। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बड़ा कदम उठाया है। बताया जाता है कि पिछले विधानसभा चुनाव की गलतियों से सबक लेतेे हुए आप ने पंजाब में 2022 में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना सीएम चेहरा तय कर लिया है। पंजाब के 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और मान ही आप के सीएम उम्मीदवार होंगे।

सूत्रों के अनुसार पार्टी हाईकमान अगस्त के अंतिम या सितंबर के पहले सप्ताह में इसका एलान कर सकती है। आम आदमी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सीएम के चेहरे का एलान नहीं किया था और माना जाता है कि इसका खामियाजा आप को भुगतना पड़ा था। यही कारण है कि इस बार आप फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

पिछले चुनाव में इस मुद्दे पर बहुत विवाद हुआ था और कहा गया था कि पंजाब के नेताओं को दरकिनार कर अरविंद केजरीवाल राज्‍य के सीएम बनना चाहते हैं। केजरीवाल ने बाद में इसको लेकर सफाई भी दी थी, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। बताया जाता है कि सीएम चेहरे के विवाद के कारण ही नवजाेत सिंह सिद्धू उस समय आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं हुए थे, जबकि उनका आप में आना लगभग तय माना जा रहा था।

अब तक चुनाव में सीएम चेहरे के सवाल पर आप हाईकमान और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इसको टालते रहे हैं। लेकिन, पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह व सह प्रभारी राघव चड्ढा यही जवाब देते हैं कि पार्टी की ओर से ऐसे नेता को सीएम का उम्मीदवार बनाया जाएगा जो सर्व प्रमाणित और सबका जाना पहचाना होगा।

वहीं आप नेताओं का मानना है कि जिस समय देश में भाजपा और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर थी तो पार्टी के लोकसभा चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवार हार गए थे,केवल भगवंत मान लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे। लोकसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले वह एकमात्र सांसद हैं।

chat bot
आपका साथी