चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड से प्रॉपर्टी खरीदने से पहले देख लें साइट तभी लगाएं बिड, नहीं तो अर्नेस्ट मनी होगी जब्त

बता दें कि अभी तक बोर्ड ने पांच ई-टेंडर किए हैं। इसमें सर्वाधित बिड देने वाले 13 बिडर निर्धारित समय में 25 फीसद राशि जमा नहीं करा पाए। प्रत्येक बिडर की जमा हुई दो लाख रुपये की अर्नेस्ट मनी डिपोजिस्ट को जब्त कर लिया गया।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 11:30 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 11:30 AM (IST)
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड से प्रॉपर्टी खरीदने से पहले देख लें साइट तभी लगाएं बिड, नहीं तो अर्नेस्ट मनी होगी जब्त
सीएचबी ने 46 मकानों का ई-टेंडर जारी किया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) ने 46 फ्री होल्ड बेसिस रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी का ई-टेंडर जारी कर बिड प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब आप इनमें से अपनी पसंद की किसी भी प्रॉपर्टी के लिए बिड सब्मिट कर सकते हैं। चार अगस्त शाम छह बजे तक बिडर अपनी बिड सब्मिट कर सकता है। बिड सब्मिट करने से पहले प्रॉपर्टी को मौके पर जाकर देख जरूर लें। कहीं ऐसा न हो आप जिस प्रॉपर्टी के लिए बिड सब्मिट कर रहे हैं बाद में आपको पछताना पड़े। ऐसी स्थिति में यदि सबसे अधिक बिड आपकी हुई तो अर्नेस्ट मनी डिपोजिट के तौर पर जमा दो लाख रुपये की राशि जब्त हो जाएगी।

बता दें कि अभी तक बोर्ड ने पांच ई-टेंडर किए हैं। इसमें सर्वाधित बिड देने वाले 13 बिडर निर्धारित समय में 25 फीसद राशि जमा नहीं करा पाए। प्रत्येक बिडर की जमा हुई दो लाख रुपये की अर्नेस्ट मनी डिपोजिस्ट को जब्त कर लिया गया। कुल 26 लाख जब्त किए गए हैं। तीन महीने में बोर्ड ने पांच ई-टेंडर से 77 रेजिडेंशियल और नौ कमर्शियल प्रॉपर्टी बेची हैं। इन 86 प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइज 62 करोड़ था जबकि बोर्ड ने 67 करोड़ जुटाए हैं।

अब इन कैटेगरी के मकान शामिल

अब जिन 46 मकानों का ई-टेंडर जारी किया गया है। उसमें लगभग सभी कैटेगरी के मकान शामिल हैं। ईडब्ल्यूएस, एलआइजी, वन बेडरूम का रिजर्व प्राइज पहले ई-टेंडर जितना ही रहेगा। वहीं सेक्टर-63 के टू-बेड रूम फ्लैट का रिजर्व प्राइज 67 से बढ़ाकर 70 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं सेक्टर-51 के एमआइजी फ्लैट के लिए रिजर्व प्राइज 83 से बढ़ाकर 90 लाख रुपये कर दिया गया है। इन केटेगरी के मकानों में रिजर्व प्राइज बदला गया है। एक तरफ जहां पहले मकान नहीं बिकने पर रिजर्व प्राइज घटाया जाता था। लेकिन बोर्ड ने इन केटेगरी का रिजर्व प्राइज बढ़ा दिया है। शनिवार को इन प्रॉपर्टी को मौके पर जाकर देखा जा सकता है। सीएचबी ने इसके लिए इन सभी लोकेशन पर ऑफिस बनाए हैं, जिससे लोगों को प्रॉपर्टी दिखाई जा सके।

इनकी पहले से चल रही प्रक्रिया

सीएचबी की 38 रेजिडेंशियल और 151 कमर्शियल लीज होल्ड प्रॉपर्टी की ई-टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 100 से अधिक बिड सब्मिट भी हो चुकी हैं। साथ ही बोर्ड इन लीज होल्ड प्रॉपर्टी को फ्री होल्ड कराने का विकल्प भी दे रहा है। बिडर चाहे तो पसंद की प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद फ्री होल्ड करा सकते हैं। हालांकि इसके लिए बिडर को निर्धारित कन्वर्जन फीस और 18 फीसद जीएसटी इसके ऊपर देना होगा।

chat bot
आपका साथी