चैंपियंस ट्राफी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में जशन बेनीवाल की शानदार बल्लेबाजी, 132 गेंदों में बनाएं 202 रन

चंडीगढ़ के ढकोली क्रिकेट मैदान पर खेलें जा रहे चैंपियंस ट्राफी अंडर17 क्रिकेट टूर्नामेंट में यूनिवर्सल क्रिकेट अकादमी ने डीएवी क्रिकेट अकादमी-8 पंचकूला को 130 रनों से हराया। बल्लेबाज जशन बेनीवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 132 गेंदों में 202 रन बनाए।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 02:58 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 02:58 PM (IST)
चैंपियंस ट्राफी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में जशन बेनीवाल की शानदार बल्लेबाजी, 132 गेंदों में बनाएं 202 रन
जशन बेनीवाल, बल्लेबाज, यूनिवर्सल क्रिकेट अकादमी ।

चंडीगढ़, जेएनएन। डीएवी क्रिकेट अकादमी-8 चंडीगढ़ के बल्लेबाज जशन बेनीवाल ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए न केवल उपयोगी पारी खेली बल्कि टीम को शानदार जीत भी दिलवाई। ढकोली क्रिकेट मैदान पर खेलें जा रहे चैंपियंस ट्राफी अंडर17 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में यूनिवर्सल क्रिकेट अकादमी ने डीएवी क्रिकेट अकादमी-8 पंचकूला को 130 रनों से हराया।

जशन बेनीवाल टूर्नामेंट में यूनिवर्सल क्रिकेट अकादमी की ओर से खेल रहे हैं। जशन ने मैच में 202 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 132 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 24 चौके और छह छक्के लगाए। जशन ने विरोधी टीम के लगभग हर गेंदबाज को औसतन एक ओवर में दो चौके जड़े। जशन द्वारा खेली गई 202 रनों की पारी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है।

उनके अलावा टीम के लिए आर्यन भाटिया ने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वही सोहेल ने भी टीम के खाते में 29 रन जोड़े। इन बल्लेबाजों की पारियों की बदौलत यूनिवर्सल क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 40 ओवरों में 7 विकेट खोकर विरोधी टीम के सामने 334 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। डी.ए.वी की तरफ से इकजोत सिंह ने 18 रन देकर 2 विकेट, ईश ने 65 रन देकर 2 विकेट, विवेक गुप्ता ने 44 रन देकर 2 विकेट झटके।

इसके जवाब में डी.ए.वी.क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 204 रनों पर सिमट गई। जिसमें आयुष ने 69 रन व सहेज ने 43 रन बनाए। विजेता टीम की ओर से आर्यन ने 13 रन देकर 2 विकेट तथा जोरावर सिंह ने 27 रन देकर 2 विकेट झटके।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी