चंडीगढ़ की बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन ने अब तक जरूरतमंद लोगों को बांटी 754 राशन किट्स

बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रविवार को 17वां मासिक राशन वितरण कार्य किया गया जिसमें 71 विधवाओं को उनके घर पर एक महीने की राशन किट पहुंचाई गई। यह मासिक राशन वितरण योजनाएं बलरामजी दास टंडन चेरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय टंडन द्वारा शुरू की गई थी।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 11:47 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 11:47 AM (IST)
चंडीगढ़ की बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन ने अब तक जरूरतमंद लोगों को बांटी 754 राशन किट्स
चंडीगढ़ की बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को बांटा गया राशन।

चंडीगढ़, जेएनएन। इस कोरोना काल में भी बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से काम किया जा रहा है। हर माह शहर की जरूरतमंद विधवाओं को राशन बांटा जा रहा है। इस माह भी फाउंडेशन की ओर से राशन पहुंचा दिया गया है। अभी पिछले सप्ताह फाउंडेशन ने शहर में 13 जगह पर रक्तदान शिविर लगाए थे, जहां से करीब 800 लोगों का रक्त इकट्ठा किया गया।

बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रविवार को 17वां मासिक राशन वितरण कार्य किया गया, जिसमें 71 विधवाओं को उनके घर पर एक महीने की राशन किट पहुंचाई गई। यह मासिक राशन वितरण योजनाएं बलरामजी दास टंडन चेरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय टंडन द्वारा शुरू की गई थी और यह कार्यक्रम हर महीने के पहले रविवार को आयोजित किया जाता है। पहले तीन कार्यक्रम (यानी जनवरी से मार्च) गांव खुड्डा अली शेर में आयोजित किए गए। जहां विधवाओं के परिवारों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा एक माह की राशन किट वितरित की गई। लेकिन मार्च 2020 के अंत में कोरोना के कारण चंडीगढ़ में लॉकडाउन लग गया था। जिसके चलते फाउंडेशन ने राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित कर आखिरी तेरह महीनों  (यानी अप्रैल 2020 से अप्रेल 2021) में राशन किट विधवाओं के घर पर जाकर दिये।

जारी किया राशन कार्ड

इसके अलावा फाउंडेशन ने हर विधवा के परिवार को एक राशन कार्ड जारी किया हुआ है। जिसके अनुसार एक महीने की राशन किट में सामग्री उपलब्ध करायी जाती है। इस सामग्री में 10 किलो आटा, परमल 32 (चावल)-1.5 किलो, चीनी-1.5 किलो, चन्ना दाल-2 किलो, सरसो तेल-1 पैक्ट, नमक- 1 किलो, चायपती- 250 ग्राम, हल्दी- 100 ग्राम, मिर्ची-100 ग्राम, धनिया पाउडर- 100 ग्राम, जीरा-100 ग्राम, अचार-200 ग्राम, सब्जी पकोडा- 01 पैक्ट, नहाने का साबुन-02, शैम्पु-100 मि.ली., बबुल (टुथपेस्ट)- 55 ग्राम, टुथब्रश-02, दुध पाउडर-500 ग्राम, नौलखा (कपडे़ धोने का साबुन)- 1किलो, दलिया-500 ग्राम, न्युट्री (सोयाबीन)-400 ग्राम, बर्तन बार-02, बेसन-500 ग्राम, बिस्कुट-6 पैक्ट, 5 किलो आलू और 2 किलो प्याज शामिल हैं। फाउंडेशन की ओर से विधवाओं के परिवारों की गिनती 45 से बढ़कर 71 हो गई है और इन 71 परिवारों को मई 2021 माह की राशन इनके घर जाकर वितरित किया गया है।

chat bot
आपका साथी