गांवों और कालोनियों में सड़ा गेहूं बांट रहा प्रशासन

शहर के कालोनियों और गांवों में सरकारी स्तर से हो रहे गेहूं वितरण में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कई स्थानों पर सड़ा हुआ गेहूं वितरित होने की शिकायतें मिल चुकी है। ताजा मामला धनास का है। इस मामले में शिकायत पर हरकत में आए अफसरों ने स्टॉक जब्त कराया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:40 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:40 AM (IST)
गांवों और कालोनियों में सड़ा गेहूं बांट रहा प्रशासन
गांवों और कालोनियों में सड़ा गेहूं बांट रहा प्रशासन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

शहर के कालोनियों और गांवों में सरकारी स्तर से हो रहे गेहूं वितरण में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कई स्थानों पर सड़ा हुआ गेहूं वितरित होने की शिकायतें मिल चुकी है। ताजा मामला धनास का है। इस मामले में शिकायत पर हरकत में आए अफसरों ने स्टॉक जब्त कराया। स्थानीय लोगों ने शिकायत दी थी कि यहां उन्हें सड़ा हुआ गेहूं वितरित किया जा रहा है। अधिकारियों ने जब इसकी जांच की कि शिकायत सही निकली।

गौरतलब है कि कोरोना संकट के मद्देनजर पीएम राहत पैकेज के तहत ही सरकारी स्तर पर गेहूं बांटा जा रहा है। मगर कई भाजपा नेताओं की ओर से भी इस मामले में आपत्ति जताई जा चुकी है,क्योंकि स्थानीय लोग अब सड़ा हुआ गेहूं वितरित होने का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में अब यह मामला गरमाता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने जताया एतराज तो रुकवाना पड़ा सड़े गेहूं का वितरण

रविवार को धनास में भी लोगों को सड़ा गेंहू बंटा गया। जब इसकी जानकारी भाजपा के चंडीगढ़ अध्यक्ष अरुण सूद को मिली तो पार्टी के प्रदेश महासचिव रामवीर भट्टी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़े गेहूं का वितरण रुकवा दिया। मेयर रविकांत चेक किया स्टॉक, मिला एक हजार बोरी सड़ा गेहूं

रामवीर भट्टी और मेयर रविकांत शर्मा खुद औद्योगिक क्षेत्र में उस प्लाट पर पहुंचे जहां से गेंहू की सप्लाई पूरे शहर में की जा रही थी। भाजपा नेताओं के अनुसार मौके पर करीब एक हजार गेंहू की बोरिया मिलीं। रामवीर भट्टी का कहना है कि वह शहर में घटिया गेंहू नहीं बांटने देंगे। भाजपा नेताओं ने सलाहकार से की शिकायत

भाजपा नेताओं ने इसकी जानकारी सलाहकार धर्म पाल को दी गई। इसके बाद मौके पर फूड एंड सप्लाई विभाग के सचिव विनोद पी कांवले और निदेशक तेजदीप सिंह सैनी पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि जो खराब गेहूं है, उसे शहर में नहीं बंटवाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि स्टॉक में जो एक हजार गेंहू की बोरिया पड़ी हैं, यह स्टॉक पुराना है। जबकि अब शहर में नई और अच्छी गेहूं की खेप बांटी जाएगी। सभी फूड इंस्पेक्टर तलब, जांच के निर्देश

सचिव विनोद पी कांवले ने शहर में जरूरतमंद लोगों को घटिया गेहूं वितरण की शिकायतों को देखते हुए अब सोमवार सुबह विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, फूड सेफ्टी आफिसर और फूड इंस्पेक्टर को तलब किया है। प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत लोगों को गेहूं बांटने के जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। वहीं रविवार को औचक निरीक्षण के बाद करीब एक हजार बोरियों में जो सड़ा गेहूं मिला सचिव ने उस स्टॉक को जब्त करा जांच के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी