महिला उम्मीदवारों में बबला की पत्नी और बहन सबसे अमीर

कांग्रेस की महिला उम्मीदवार भी अमीरी में भाजपा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों पर भारी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:33 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:33 AM (IST)
महिला उम्मीदवारों में बबला की पत्नी और बहन सबसे अमीर
महिला उम्मीदवारों में बबला की पत्नी और बहन सबसे अमीर

राजेश ढल्ल, चंडीगढ़

शनिवार को नगर निगम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। इस बीच सभी दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया। कांग्रेस की महिला उम्मीदवार भी अमीरी में भाजपा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों पर भारी हैं। कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह बबला की पत्नी हरप्रीत कौर और बहन बलविदर कौर ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अनुसार दोनों उम्मीदवारों के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है। बबला की पत्नी ने वार्ड नंबर-10 और बहन ने वार्ड नंबर-22 से नामांकन दाखिल किया है।

मालूम हो कि पुरुष उम्मीदवारों में ही कांग्रेस के नेता सबसे अमीर हैं। विजय राणा के पास 13 करोड़ की चल और करीब दस करोड़ की अचल संपत्ति है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ही वार्ड नंबर-2 से प्रत्याशी हरमोहिदर सिंह लक्की का नाम शामिल है। लक्की के पास 88 लाख की चल और 8.85 करोड़ की अचल संपत्ति है। करीब 41 करोड़ है बलविदर कौर के पूरे परिवार की संपत्ति

वार्ड-22 से कांग्रेस उम्मीदवार बलविदर कौर ने जो नामांकन पत्र दाखिल किया है उसमें अपनी, पति और बच्चों की चल और अचल संपत्ति 41 करोड़ की बताई है। अभी तक इतनी संपत्ति किसी भी उम्मीदवार की सामने नहीं आई है। बलविदर कौर की अचल संपत्ति 8.10 करोड़ उनके पति रूपिदर सिंह की अचल संपत्ति 24.64 करोड़, बेटे रनजोत की 3.04 करोड़ और बेटी की अचल संपत्ति 1.26 करोड़ रुपये है। बलविदर कौर की चल संपत्ति 60.93 लाख, उनके पति की 1.14 करोड़ और बेटी की चल संपत्ति 54.2 लाख रुपये है। उम्मीदवार बलविदर कौर के पास 40.29 लाख रुपये की ज्वेलरी है, जबकि पति के पास दस लाख के आभूषण हैं। बबला दंपती के पास 32.78 करोड़ की संपत्ति

बबला दंपती के पास 32.78 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला के पास अचल संपत्ति 7.70 करोड़ और पति देवेंद्र सिंह बबला के पास 21.70 करोड़ रुपये की अचंल संपत्ति है। जबकि पत्नी हरप्रीत कौर बबला के पास 1.44 करोड़ की चल संपत्ति और और पति बबला के पास 1.94 करोड़ की चल संपत्ति है। हरप्रीत कौर बबला ने 1985 में बीए आनर्स की पढ़ाई सेक्टर-11 के कॉलेज में की है। हरप्रीत कौर बबला के पास 45.36 लाख की ज्वेलरी और 12.90 लाख रुपये के डायमंड हैं, जबकि देवेंद्र सिंह बबला के पास 48.90 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं। सीनियर डिप्टी मेयर सिद्धू ने भी दाखिल किया नामांकन

सीनियर डिप्टी मेयर महेश इंद्र सिद्धू ने भाजपा के टिकट पर नामांकन दाखिल किया है। सिद्धू के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है, लेकिन चल संपत्ति भी 15.15 लाख रुपये की है। सिद्धू पेशे से वकील हैं। वार्ड नंबर-33 से विजय सिंह राणा सबसे अधिक संपत्ति के मालिक हैं।

chat bot
आपका साथी