तेज रफ्तार ऑडी की टक्कर से ऑटो सवार दो लोगों की मौत, बिजनसमैन गिरफ्तार

ऑडी कार की चपेट में आने से ऑटो चालक और एक सवारी की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 10:34 PM (IST)
तेज रफ्तार ऑडी की टक्कर से ऑटो सवार दो लोगों की मौत, बिजनसमैन गिरफ्तार
तेज रफ्तार ऑडी की टक्कर से ऑटो सवार दो लोगों की मौत, बिजनसमैन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सेक्टर-20/21 लाइट प्वाइंट पर वीरवार रात साढे़ 12 बजे ऑडी कार की चपेट में आने से ऑटो चालक और एक सवारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पीसीआर ने दोनों घायलों को पीजीआइ में भर्ती करवाया। वहां डॉक्टर ने ऑटो चालक को प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान दूसरे घायल की शुक्रवार को मौत हो गई। सेक्टर-19 थाना पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी रजिदर के बयानों पर चंडीगढ़ नंबर की ऑडी जब्त करने के साथ ही आरोपित चालक सेक्टर-50 निवासी बिजनसमैन 47 वर्षीय छिबराज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कानूनी कार्रवाइ के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। दड़वा निवासी ऑटो चालक 28 वर्षीय सुनील कुमार की बॉडी का जीएमएसएच-16 में पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। दूसरे मृतक गोवा निवासी 73 वर्षीय बसंत की बॉडी का पोस्टमार्टम परिजनों के आने पर शनिवार को होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवा निवासी 73 वर्षीय बसंत ने वीरवार रात चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से सेक्टर-43 बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो चालक सुनील कुमार को हायर किया था। बसंत कुमार को बस से हिमाचल के धर्मशाला में रहने वाली बेटी के घर जाना था। जबकि ऑडी कार सवार बिजसनमैन छिबराज सेक्टर-50 स्थित घर जा रहा था। लाइट प्वाइंट पर करीब 12.30 बजे ऑटो चालक पहुंचा कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार ऑडी कार जबरदस्त टक्कर मारते हुए ऑटो के ऊपर चढ़ गई। हादसे में ऑडी के परखच्चे उड़ गए और ऑटो सवार दोनों लोग गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद सूचना पर सेक्टर-19 थाना पुलिस पहुंची। ऑडी चालक बोला : ऑटो चालक के अचानक ब्रेक मारने से हुआ हादसा

ऑडी चालक बिजनसमैन ने बताया कि हादसे के समय तेज बरसात हो रही थी। इस दौरान लाइट प्वाइंट पर ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक मारकर अपनी गाड़ी मोड़ने की कोशिश की थी। जिसके कारण पीछे से ब्रेक मारने के बावजूद जबरदस्त टक्कर हो गई। सेक्टर-19 थाना पुलिस का कहना है कि इस प्वाइंट पर प्रत्यक्षदर्शी रजिदर के बयान के अलावा जांच जारी है। उधर, तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार महिला की मौत

सेक्टर-15-16 डिवाइडिग पर वीरवार शाम पति के साथ साइकिल से डड्डूमाजरा स्थित घर जा रही बुजुर्ग महिला की तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 65 वर्षीय संपत के तौर पर हुई है। मृतका के पति बाबूराम ने बताया कि वह साइकिल पर घर की जा रहे थे कि डिवाइडिग पर तेज रफ्तार ऑटो चालक ने अचानक कट मारकर टक्कर मार दी। मौके से फरार ऑटो चालक की सेक्टर-11 थाना पुलिस तलाश में लगी है।

chat bot
आपका साथी