Chandigarh Coronavirus Update ः चंडीगढ़ में कोरोना से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत, 51 नए संक्रमित मिले

सेहत विभाग के अनुसार शहर में रविवार को सेक्टर-38 की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। महिला को डायबिटीज और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। अब तक कोरोना से 352 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को 51 नए कोरोना पाजिटिव केस आए हैं।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:44 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:44 AM (IST)
Chandigarh Coronavirus Update ः  चंडीगढ़ में कोरोना से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत, 51 नए संक्रमित मिले
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं।

चंडीगढ़, जेएनएन। सेहत विभाग के अनुसार शहर में रविवार को सेक्टर-38 की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। महिला को डायबिटीज और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। अब तक कोरोना से 352 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को 51 नए कोरोना पाजिटिव केस आए हैं।

वहीं पंचकूला में सेहत विभाग के अनुसार रविवार को 22 कोरोना पाजिटिव केस आए हैं। अब तक 149 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अब तक जिले में 14177 मरीज संक्रमित आए हैं जिसमें 10836 मरीज पंचकूला से हैं। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर अभी तक 179 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। पंचकूला में अब 10550 पाजिटिव केस ठीक हो गए हैं और 137 मामले एक्टिव हैं।

मोहाली में इन 30 प्राइवेट अस्पतालों में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

मैक्स अस्पताल, आइवीवाई अस्पताल, फोर्टिस मोहाली, ग्रेशियन अस्पताल, एस हार्ट एंड वस्कूलर इंस्टीट्यूट, एम हॉस्पिटल, अमर हॉस्पिटल, एम केयर अस्पताल, भैगल इंस्टीट्यूट ऑफ इट एंड रेडिएशन टेक्नोलॉजी बी, चौधरी अस्पताल, चीमा मेडिकल कांप्लेक्स, डीएफटी अस्पताल एंड डायलिसिस सेंटर, इंडस अस्पताल, इंडस इंटरनेशनल अस्पताल, इंडस शामिल हैं। इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, जेपी अस्पताल, कंबोज मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल खरड़, कौशल अस्पताल खरड़, मेहर अस्पताल, श्रीराम अस्पताल, श्री सुखमणि मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, सूर्या किडनी केयर, वीकेयर अस्पताल, हेल्थ श्यौर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, ओसमेड अस्पताल, हेल्थ केयर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, राही केयर डायलिसिस, ट्राईनिटी अस्पताल एंड मेडिकल रिसर्च यूनिट ऑफ डॉक्टर, मायो हेल्थ केयर सुपर स्पेशलिटी अस्प्ताल, सोहाना अस्पताल ए मल्टीसुपर स्पेशलिटी अस्प्ताल शामिल हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी