अंजुम मोदगिल ने मुकाबला हारा है, होसला नहीं..

टोक्यो ओलिंपिक में लगातार तीसरे दिन खेलप्रेमियों को निराशा हाथ लगी। मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्सड इवेंट और 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड इवेंट के मुकाबले हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:59 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:59 AM (IST)
अंजुम मोदगिल ने मुकाबला हारा है, होसला नहीं..
अंजुम मोदगिल ने मुकाबला हारा है, होसला नहीं..

विकास शर्मा, चंडीगढ़

टोक्यो ओलिंपिक में लगातार तीसरे दिन खेलप्रेमियों को निराशा हाथ लगी। मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्सड इवेंट और 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड इवेंट के मुकाबले हुए। इन दोनों मुकाबलों में शहर की शूटर अंजुम मोदगिल और यशस्विनी देसवाल की अलग-अलग जोड़ी ने हिस्सा लिया। मगर दोनों शूटर्स क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में ही बाहर हो गई। ओलिंपिक के 10 मीटर एयर राइफल के मिक्सड इवेंट में अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी 623.8 अंक के साथ 18 वें स्थान पर रही।

अंजुम के पिता सुदर्शन मोदगिल ने बताया कि बेटी के मैच हारने के बाद परिवार जरूर निराश था, लेकिन जब बाद दोपहर अंजुम से बात हुई थी तो मन हल्का हुआ। उन्होंने बताया कि अंजुम ने उन्हें फोन कर बताया कि मैच में हम बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन मेडल नहीं जीत सके। अब उसका पूरा ध्यान अगले इवेंट पर है। इसीलिए वह मैच के तुरंत बाद 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की प्रेक्टिस करने शूटिग रेंज में चली गई थीं। अब 31 जुलाई को होने वाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट पर है अंजुम का पूरा फोकस

उन्होंने बताया कि अंजुम इससे पहले भी कई बड़े इवेंट्स में जीत हासिल कर चुकी है। खेल में हर दिन आपका नहीं होता। अंजुम चैंपियन है और वह इस हार से बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। अब उसका पूरा फोकस 31 जुलाई को आयोजित होने वाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट पर है। यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा के हाथ भी लगी निराशा

टोक्यो ओलिंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में हिस्सा ले रही यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी के हाथ निराशा लगी। डीएवी कॉलेज -10 की पूर्व छात्रा यशस्विनी देसवाल इससे पहले देसवाल 10 मीटर वुमन पिस्टल इवेंट के भी क्वालीफाइंग राउंड में बाहर हो गई थी। यशस्विनी सिंह देसवाल से पूरे देश को मेडल की उम्मीद थी। बता दें यशस्विनी ने दुनिया की नंबर एक निशानेबाज ओलेना कोस्तेविच को पछाड़कर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल किया था। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से मेडल की आस

डीएवी कॉलेज -10 के पूर्व छात्र व व‌र्ल्ड रैंकिग में चौथे नंबर के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से अभी मेडल की उम्मीद बाकी है। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का मैच 7 अगस्त को शाम 4.30 बजे है। नीरज एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। साल 2016 में नीरज ने साउथ एशियन गेम्स और व‌र्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।

chat bot
आपका साथी