अब नजर अंजुम मोदगिल और नीरज चोपड़ा पर, पदक की उम्मीद

टोक्यो ओलिंपिक से लगातार दूसरे दिन शहर के खेलप्रेमियों को निराशा हाथ लगी। शहर के शूटर अंगदवीर सिंह बाजवा स्कीट स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अंगदवीर सिंह बाजवा 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:05 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:05 AM (IST)
अब नजर अंजुम मोदगिल और नीरज चोपड़ा पर, पदक की उम्मीद
अब नजर अंजुम मोदगिल और नीरज चोपड़ा पर, पदक की उम्मीद

विकास शर्मा, चंडीगढ़

टोक्यो ओलिंपिक से लगातार दूसरे दिन शहर के खेलप्रेमियों को निराशा हाथ लगी। शहर के शूटर अंगदवीर सिंह बाजवा स्कीट स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अंगदवीर सिंह बाजवा 18वें स्थान पर रहे है। आसका शूटिग रेंज पर संभावित 125 में अंगद ने 120 अंक हासिल किए। इससे पहले रविवार को अंगदवीर ने पहले क्वालिफाइंग राउंड में 11 वां स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने 75 में से 73 अंक हासिल कर फाइनल में अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन दूसरे राउंड के बाद वह अंतिम छह में अपनी जगह नहीं बना पाए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

चंडीगढ़ में जन्मे अंगदवीर सिंह बाजवा ने पिछले साल दोहा में आयोजित 14वीं एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश के लिए पहली बार स्कीट स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल किया था।

बता दें कि कुवैत में आयोजित एशियन शॉटगन चैंपियनशिप में अंगद ने व‌र्ल्ड रिकार्ड बनाकर दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इस प्रतियोगिता में अंगद ने 60 में से 60 टारगेट हासिल कर व‌र्ल्ड रिकार्ड बनाया था। अंगद के पिता गुरपाल सिंह बाजवा का कनाडा में होटल का बिजनेस है। अंगद ने सबसे पहले कनाडा मे ही शूटिग के गुर सीखे। साल 2015 में वह शूटिग में करियर बनाने के लिए भारत वापस लौट आए थे। अंजुम 10 मीटर एयर राइफल के मिक्सड मुकाबले में आज लगाएंगी निशाना

टोक्यो ओलिंपिक में मंगलवार को शूटर अंजुम मोदगिल 10 मीटर एयर राइफल के मिक्सड मुकाबले में निशाना लगाएंगी। अंजुम मोदगिल 10 मीटर राइफल में देश की नंबर वन और व‌र्ल्ड की नंबर दो खिलाड़ी है। पिछले साल दिल्ली में आयोजित 12वीं सरदार सज्जन सिंह सेठी मेमोरियल शूटिग चैंपियनशिप में अंजुम ने 10 मीटर एयर राइफल में विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया था। अंजुम ने वर्ष 2018 साउथ कोरिया में आयोजित व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल के व्यक्गित और टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीत था। वर्ष 2018 ऑस्ट्रेलिया गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 मीटर थ्री पोजीशन में सिल्वर मेडल और वर्ष 2017 ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित कॉमनवेल्थ शूटिग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल में ब्रांज मेडल और 50 मीटर राइफल प्रोन में ब्रांज मेडल जीता था। अंजुम को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए वर्ष 2019 में खेल मंत्रालय की तरफ से अर्जुन अवार्ड दिया गया था। बता दें अंजुम इसके बाद 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में हिस्सा लेंगी। यह मुकाबला 31 जुलाई को सुबह 8.30 बजे आयोजित होगा। शेड्यूल -

इवेंट - समय

- मिक्सड 10 मीटर एयर राइफल - सुबह 9.45 बजे (27 जुलाई )

- 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन - सुबह 8.30 बजे ( 31 जुलाई) व‌र्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर के जैवलिन थ्रोअर हैं नीरज चोपड़ा

डीएवी कॉलेज -10 के पूर्व छात्र व व‌र्ल्ड रैंकिग में चौथे नंबर के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से अभी मेडल की उम्मीद बाकी है। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का मैच 7 अगस्त को शाम 4.30 बजे है। नीरज एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। साल 2016 में नीरज ने साउथ एशियन गेम्स और व‌र्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। उन्हें उनकी उपलब्धियों के वर्ष 2018 में अर्जुन अवार्ड मिला था। नीरज से खेलप्रेमियों को ओलंपिक मेडल की उम्मीद है।

इंवेंट - समय

जैवलिन थ्रो - 4.30 बजे (7 अगस्त) यशस्वनी देसवाल के पास एक और मौका

टोक्यो ओलिपिक में हिस्सा ले रही डीएवी कॉलेज -10 की पूर्व छात्रा यशस्विनी देसवाल के पास मेडल जीतने का एक और मौका है। मंगलवार को यशस्विनी देसवाल 10 मीटर पिस्टल मिक्सड टीम में अभिषेक वर्मा के साथ मेडल के लिए निशाना लगाएंगी। यह मैच सुबह साढ़े 5 बजे आयोजित होगा। इससे पहले देसवाल 10 मीटर वुमन पिस्टल इवेंट में मेडल नहीं जीत सकी थी और क्वालिफाइंग राउंड में बाहर हो गई थी।

इवेंट -समय

10 मीटर पिस्टल मिक्सड मुकाबला - सुबह साढ़े 5 बजे (27 जुलाई)

chat bot
आपका साथी