इडिया ए टीम में खेलेंगी अमनजोत कौर, ऑल राउंडर की निभाएंगी भूमिका

अमनजोत चंडीगढ़ वुमन क्रिकेट टीम अंडर-23 टीम की कप्तान हैं। वुमंस क्रिकेट ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से उनका चयन टीम इंडिया में हुआ है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:44 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 03:20 PM (IST)
इडिया ए टीम में खेलेंगी अमनजोत कौर, ऑल राउंडर की निभाएंगी भूमिका
इडिया ए टीम में खेलेंगी अमनजोत कौर, ऑल राउंडर की निभाएंगी भूमिका

चंडीगढ़, जेएनएन। यूटीसीए को बीसीसीआइ से मान्यता मिलने के बाद शहर की पहली महिला क्रिकेटर अमनजोत कौर का चयन इंडिया ए टीम में हुआ है। अमनजोत चंडीगढ़ वुमन क्रिकेट टीम अंडर-23 टीम की कप्तान हैं। वुमंस क्रिकेट ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से उनका चयन टीम इंडिया में हुआ है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 180 रन बनाए थे। टीम में चुने जाने पर यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने बीसीसीआइ का धन्यवाद किया।

ऑल राउंडर हैं अमनजोत

अमनजोत कौर इंडिया ए टीम में ऑल राउंडर की भूमिका निभाएंगी। अमनजोत इंडिया की चौथी खिलाड़ी हैं जिन्होंने वुमंस टी-20 मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाए हैं। अमनजोत कौर पहले पंजाब की ओर से खेलती थी लेकिन यूटीसीए को मान्यता मिलने के बाद उन्होंने शहर की तरफ से खेलना शुरू कर दिया। उनके नाम दो शतक, 11 अर्धशतक तथा 23 विकेट हैं। अमनजोत कौर अब चैलेजर ट्रॉफी इंडिया ए की तरफ से खेलेंगी। वह पुडुचेरी में 11 दिसंबर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

डोमेस्टिक प्रदर्शन

 2016-17 अंडर-19 वनडे वुमंस ट्रॉफी में चयन। 2017-18 में सीनियर वुमंस क्रिकेट ट्रॉफी में चयन। 2017-18 में नॉर्थ जोन क्रिकेट टीम में (बतौर कप्तान)। 2017-18 में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए चयन। 2018-19 में अंडर-19 वनडे टीम में शामिल। 2018-19 में अंडर-19 टी-20 टीम में शामिल। 2018-19 में अंडर-23 वनडे क्रिकेट टीम में शामिल। 2018-19 में अंडर-23 टी-20 टीम में शामिल।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी