अल्पला इंडिया और चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन ने मिनी कोविड केयर सेंटर को दी 100 पीपीई और पर्सनल हाईजीन किट

भारत विकास परिषद और चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन की अगुआई वाली कॉपिंटेंट फाउंडेशन द्वारा सेक्टर-24 स्थित इंदिरा हॉलिडे होम में मिनी कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इस मिनी कोविड केयर सेंटर में चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन और अल्पला इंडिया ने सामान दिया।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 12:22 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 12:22 PM (IST)
अल्पला इंडिया और चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन ने मिनी कोविड केयर सेंटर को दी 100 पीपीई और पर्सनल हाईजीन किट
मिनी कोविड केयर सेंटर में पीपीई कीट सौंपते चंडीगढ़ फर्नीचर के सदस्य।

चंडीगढ़, जेएनएन। भारत विकास परिषद और चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन की अगुआई वाली कॉपिंटेंट फाउंडेशन द्वारा सेक्टर-24 स्थित इंदिरा हॉलिडे होम में मिनी कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इस मिनी कोविड केयर सेंटर में शुक्रवार को अल्पला इंडिया की ओर से गार्डियन एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से 100 पर्सनल हाईजीन किट भेंट किए गए।

यह सामान भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व मनोनीत पार्षद अजय दत्ता और कॉपिंटेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय टंडन को सौंपा गया। अल्पा इंडिया के अमित राणा ने बताया कि इन किट्स में मरीजों के लिए फेस मास्क, सेनिटाइजर, साबुन आदि सामग्री शामिल है। इस दौरान चंद्रशेखर, विनय लूथरा व अभिनव शर्मा मौजूद रहे।

सेक्टर-24 के मिनी कोविड केयर सेंटर में पर्सनल हाईजीन किट देते अल्पला इंडिया के सदस्य।

वहीं, चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन की ओर से मिनी कोविड केयर सेंटर में 100 पीपीई किट दी गई। इस अवसर पर चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान नरेश कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सतीश गोयल, वाइस प्रेसिडेंट सुनील बंसल, कैशियर प्रकाश सिंगला एवं नरेश गुप्ता शामिल थे। संजय टंडन ने चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।

सहकार भारती ने सेवा भारती को सौंपे मास्क, सेनिटाइजर और पीपीई किट

सहकार भारती के राष्ट्रीय मंत्री देवेंदर सिंह और समस्त सहकार भारती चंडीगढ़ प्रदेश की टीम ने साथ मिलकर सेवा भारती पंजाब के अध्यक्ष अमृतसागर को पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइजर और फेस शील्ड सौंपे। अमृतसागर ने बताया कि सेवा भारती पूरे प्रदेश में कोरोना मरीज़ों और जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचा रही है।

सहकार भारती चंडीगढ़ प्रदेश की ओर से पिछले एक साल से कोरोना पीड़ितों एवं ग़रीबों को सूखा राशन वितरण करने से लेकर दवाइयां, मास्क, सेनिटाइजर, सब्जियां आदि दी जा रही हैं। इस अवसर पर सहकार भारती चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष श्यामसुंदर कौशल, संगठन प्रमुख गोपाल अत्रि, महामंत्री बलदीप सिंह, सहकार भारती मीडिया प्रभारी दिनेश दिक्षित और विद्यार्थी परिषद के ऋषभ उपस्थित रहे। सेवा भारती चंडीगढ़ के महामंत्री नरेंद्र पांडे ने इस सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी