खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं शहर की बेटियां

खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी शहर की बेटियां खूब नाम कमा रही हैं। कार्मल कान्वेंट स्कूल की नेशनल बॉस्केटबॉल खिलाड़ी वैदेही ने आ‌र्ट्स में 92.8 फीसद अंक हासिल किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:09 PM (IST)
खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं शहर की बेटियां
खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं शहर की बेटियां

विकास शर्मा, चंडीगढ़

खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी शहर की बेटियां खूब नाम कमा रही हैं। कार्मल कान्वेंट स्कूल की नेशनल बॉस्केटबॉल खिलाड़ी वैदेही ने आ‌र्ट्स में 92.8 फीसद अंक हासिल किए हैं। वैदेही ने बताया कि कोविड के कारण परीक्षा नहीं होने का मलाल है। परीक्षा होती तो उनका रिजल्ट और भी अच्छा रहता। वैदेही चंडीगढ़ से कई नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं। वैदेही ने बताया कि 2019 में पटना में आयोजित 17वीं जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट, 2019 उदयपुर में आयोजित यूथ बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। 2018 में हैदराबाद में आयोजित यूथ नेशनल में वह चंडीगढ़ टीम की टॉप स्कोरर रही थी। पिछले साल चंडीगढ इंटर स्कूल टूर्नामेंट में उनकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस साल वह अपने स्कूल की वाइस कैप्टन थी। वैदेही के पिता प्रो. गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्हें बेटी की उपलब्धियों पर नाज है। एंजल राजोतिया ने हासिल किए 98.8 फीसद अंक

सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 में पढ़ने वाली नेशनल स्तर की बॉस्केटबॉल खिलाड़ी एंजल राजोतिया ने नॉन मेडिकल में 98.8 फीसद अंक हासिल किए हैं। उसने बताया कि उन्होंन यूटी स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट की तरफ से खेलते हुए चार बार नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इसके अलावा इंटर स्कूल और स्टेट स्तर की प्रतियोगिताओं में भी खेलते हुए कई मेडल जीते हैं। संचिता गोयल ने हासिल किए 94.4 फीसद अंक

सेक्टर-49 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली नेशनल स्तर की रोलर हॉकी खिलाड़ी संचिता गोयल ने 94.4 फीसद अंक हासिल किए हैं। पिता डा. अनूप गोयल ने बताया कि संचिता कई सालों से स्कूल, स्टेट व नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में मेडल जीत रही है। इसी साल चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल रोलर हॉकी चैपियनशिप में चंडीगढ़ की तरफ से खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता था। चंडीगढ़ की सीनियर टीम 20 सालों बाद नेशनल में चैंपियन बनी थी। उन्होंने कहा कि बेटी की उपलब्धियों पर उन्हें नाज है। गोल्फर हीना कंग ने हासिल किए 88.8 फीसद अंग

सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 में पढ़ने वाली नेशनल स्तर की गोल्फर हीना कंग ने कामर्स में 88.8 अंक हासिल किए हैं। हीना कंग बेहतरीन गोल्फर है और वह अपने आयु वर्ग में पंजाब ओपन गोल्फ टूर्नामेंट और चंडीगढ़ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। हीना कंग की मां पल्लवी कंग ने बताया कि हिना काफी मेहनती लड़की है, वह खेल हो या पढ़ाई हर काम पूरी लग्न से करती है। हमें हीना की उपलब्धियों पर नाज है।

क्रिकेटर इशिता मेहरा ने हासिल किए 93 फीसद अंक

सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 में पढ़ने वाली स्टेट स्तर की क्रिकेटर इशिता मेहरा ने कामर्स में 93 फीसद अंक हासिल किए हैं। इशिता मध्यम गति की गेंदबाज है और वह प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट केदारनाथ ट्राफी समेत कई क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है।

chat bot
आपका साथी