पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट के सभी चुनाव स्थगित, बाद में होगी नई तिथि की घोषणा

10 मई और 16 मई को प्रस्तावित सीनेट चुनाव के लिए पंजाब हरियाणा और हिमाचल सरकार की ओर से चुनाव की अनुमति नहीं दी गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्यों ने यह फैसला लिया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:25 PM (IST)
पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट के सभी चुनाव स्थगित, बाद में होगी नई तिथि की घोषणा
पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस महीने प्रस्तावित सीनेट के सभी चुनाव स्थगित करने का फैसला लिया है।

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए इस महीने प्रस्तावित सीनेट के सभी चुनाव को स्थगित करने का फैसला लिया है। चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है। बताया गया है कि 10 मई और 16 मई को प्रस्तावित सीनेट चुनाव के लिए पंजाब हरियाणा और हिमाचल सरकार की ओर से चुनाव की अनुमति नहीं दी गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्यों ने यह फैसला लिया है। सीनेट चुनाव के लिए 6 राज्यों में मतदान केंद्र बनाए जाने थे, जिसमें दिल्ली भी शामिल है चुनाव की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। शुक्रवार को ही पीयू प्रशासन ने 3 मई को होने वाले सीनेट चुनाव को भी पंजाब सरकार के पत्र के बाद स्थगित कर दिया था।

chat bot
आपका साथी