पीजीआइ में कोविड आइसीयू वार्ड के सभी बेड फुल

पीजीआइ के कोविड आइसीयू वार्ड में सभी बेड फुल हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 08:18 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 08:18 AM (IST)
पीजीआइ में कोविड आइसीयू वार्ड के सभी बेड फुल
पीजीआइ में कोविड आइसीयू वार्ड के सभी बेड फुल

जासं, चंडीगढ़ : पीजीआइ के कोविड आइसीयू वार्ड में सभी बेड फुल हो चुके हैं। कोविड आइसीयू वार्ड का हर बेड पर मरीज का इलाज चल रहा है। ऐसे में पंजाब में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण का नया स्ट्रेन लोगों के लिए आफत बन सकता है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने पीजीआइ चंडीगढ़ के डायरेक्टर प्रो. जगतराम को राज्य के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कोविड आईसीयू और नार्मल वार्ड में बेड रिजर्व करने के लिए कहा था। लेकिन पीजीआइ में ये हालात है कि नार्मल कोविड वार्ड से लेकर आईसीयू तक के हर बेड पर संक्रमित मरीज का इलाज चल रहा है। पीजीआइ में इस समय 166 कोरोना संक्रमित मरीज है। इनमें से 83 संक्रमित मरीज पंजाब से हैं। बीते साल पीजीआइ में पंजाब के 24,762 लोगों का इलाज किया गया। पीजीआइ में सबसे ज्यादा पंजाब के 39.9 फीसद लोगों का इलाज किया गया। जबकि चंडीगढ़ के 9,344, हरियाणा के 13,286, हिमाचल प्रदेश के 8,160, उत्तर प्रदेश के 2,971, जम्मू और कश्मीर के 1,408, उत्तराखंड के 596 और अन्य राज्यों के 1,548 मरीज थे। जिनका इलाज किया गया। ऐसे में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की स्थिति मरीजों के इलाज को लेकर स्थिति और गंभीर होता नजर आ रही है।

शहर में आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिग टीम मोबाइल टीम नंबर जगह

एमटी नंबर-1 गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्टस और सेक्टर-17 बस स्टैंड

एमटी नंबर-2 पंजाब इंजीनियरिग कॉलेज (पेक)

एमटी 45 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर हल्लोमाजरा

एमटी एमएम माइक्रोन फैक्टरी इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक और रेलवे स्टेशन

एमटी 22 पेक

एमटी 6 स्टेट लाइब्रेरी सेक्टर-34

एमटी 7 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर धनास

chat bot
आपका साथी