अकाली दल ने फिर निकाला कैप्टन सरकार के खिलाफ रोष मार्च, राजभवन घेरने जा रहे नेता हिरासत में

पंजाब में जहरीली शराब से मौतों के बाद राजनीति गरमा गई है। अकाली दल ने सोमवार को फिर राजभवन की तरफ रोष मार्च निकालकर कैप्टन सरकार की बर्खास्तगी की मांग की।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 12:53 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 12:53 PM (IST)
अकाली दल ने फिर निकाला कैप्टन सरकार के खिलाफ रोष मार्च, राजभवन घेरने जा रहे नेता हिरासत में
अकाली दल ने फिर निकाला कैप्टन सरकार के खिलाफ रोष मार्च, राजभवन घेरने जा रहे नेता हिरासत में

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब में जहरीली शराब से मौतों के मामले के बाद शिरोमणि अकाली दल ने कैप्टन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अकाली नेताओं ने कैप्टन सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सोमवार को चौथे दिन भी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में पंजाब राजभवन की तरफ रोष मार्च निकाला। अकाली नेता कैप्टन सरकार की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे। इस दौरान राजभवन की तरफ बढ़ रहे अकाली नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इससे पहले रविवार को अकाली नेताओं ने हीरा सिंह गाबड़िया के नेतृत्व में रोष मार्च निकाला था। सोमवार को भी अकाली नेताओं ने कैप्टन सरकार को जहरीली शराब से मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसे बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजभवन तक विरोध मार्च किया।

चंडीगढ़ पुलिस ने अकाली नेताओं को राजभवन पहुंचने से पहले ही नेताओं को हिरासत में ले लिया। सोमवार को मार्च की अगुआई करते हुए पूर्व मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों ने आरोप लगाया कि पंजाब में शराब और रेत माफिया का बोलबाला है। राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।  

chat bot
आपका साथी