Chandigarh Air Travel Alert! फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत, 100 फीसद यात्री क्षमता के साथ उड़ान भरेंगे विमान

कोरोना मामलों में आई गिरावट के बाद अब सरकार ने उड़ानों की कैपेसिटी कैप्स हटाने का फैसला लिया है। 18 अक्टूबर से विमान में 100 फीसद यात्री क्षमता के साथ उड़ान भरेंगे। एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी प्रिंस ने बताया कि यह बेहतरीन फैसला है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 09:04 AM (IST)
Chandigarh Air Travel Alert! फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत, 100 फीसद यात्री क्षमता के साथ उड़ान भरेंगे विमान
चंडीगढ़ से अब 100 फीसद यात्री क्षमता के साथ विमान भरेंगे उड़ान।

चंडीगढ़ [विकास शर्मा]। Chandigarh Air Travel Alert! कोरोना मामलों में आई गिरावट के बाद अब सरकार ने उड़ानों की कैपेसिटी कैप्स हटाने का फैसला लिया है। आगामी 18 अक्टूबर से विमान अपनी 100 फीसद यात्री क्षमता के साथ उड़ान भर सकेंगे, हालांकि उड़ान के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करना होगा।

बता दें फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए नागरिक उड्ड्यन मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। इससे विमानन कंपनियों को फायदा होगा, इसके साथ यात्रियों को भी सस्ती टिकट मिलेगी। एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी प्रिंस ने बताया कि यह बेहतरीन फैसला है, इससे यात्रियों को फेस्टिवल सीजन में दिक्कत नहीं होगी।

एयरपोर्ट से रोजाना बढ़ रही है यात्रियों की संख्या

फेस्टीवल सीजन औऱ कोरोना संक्रमण के मामले कम आने से एक बार फिर चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ने लगी है। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी प्रिंस ने बताया कि कि दो तीन महीने पहले तक जहां चंडीगढ़ एयरपोर्ट से रोजाना यात्रियों की आवाजाही 1200 से 1500 के बीच थी, वहीं अब यात्रियों की संख्या 6000 के पार जाने लगी है। बता दें लॉकडाउन से पहले एयरपोर्ट से रोजाना 15 से 20  हजार लोगों की आवाजाही थी।

20 शहरों से एयरपोर्ट की सीधी फ्लाइट

मौजूदा समय में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स से 41 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। अहमदाबाद,  दिल्ली,  मुंबई, कोलकाता,  लखनऊ, श्रीनगर, अहमदाबाद, गोवा, बेंगलुरु, हैदराबाद, कुल्लू, पुणे,  धर्मशाला, लेह,  लखनऊ, कोलकाता, हिसार, देहरादून, धर्मशाला और शिमला जैसे शहरों के लिए एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट है।

chat bot
आपका साथी