चंडीगढ़ कांग्रेस में बवाल जारी, धर्मवीर बोले- जो बयान दे रहे वह भाजपा की कठपुतली, सैनी ने कहा- धर्मवीर समाज के जयचंद

चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा पांच जिला अध्यक्षों की हाल ही में नियुक्ति की गई है। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पार्टी को मजबूत करने के लिए की गई लेकिन नए अध्यक्ष की घोषणा के बाद पार्टी में बवाल जारी है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 03:28 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 03:28 PM (IST)
चंडीगढ़ कांग्रेस में बवाल जारी, धर्मवीर बोले- जो बयान दे रहे वह भाजपा की कठपुतली, सैनी ने कहा- धर्मवीर समाज के जयचंद
चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी के नेता ओमप्रकाश सैनी और धर्मवीर सिंह।

चंडीगढ़, [राजेश ढल्ल]। चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा पांच जिला अध्यक्षों की हाल ही में नियुक्ति की गई है। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पार्टी को मजबूत करने के लिए की गई, लेकिन नए अध्यक्ष की घोषणा के बाद पार्टी में बवाल जारी है। पार्टी से जुड़े वाल्मीकि समाज के नेता नए जिला अध्यक्षों की नियक्ति का विरोध जाहिर कर रहे हैं। सेक्टर-20 में रविवार को समाज से जुड़े हुए नेताओं ने ओमप्रकाश सैनी के नेतृत्व में बैठक की। बैठक में पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है। इसके जवाब में सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने बैठक करके अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह द्वारा बयान जारी करवाया। उन्होंने पार्टी से जुड़े ऐसे नेताओं के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष सुभाष चावला से कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष धर्मवीर ने कहा कि जो लोग आलोचना कर रहे हैं असल में वह पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग और जिनमें से अधिकांश का पार्टी से कोई संबंध नहीं है, वे ऐसे झूठे बयान दे रहे हैं। पार्टी ने हमेशा वाल्मीकि समाज को उचित सम्मान दिया है और अतीत में भी समाज के प्रतिनिधियों को पद दिए गए हैं। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की और आश्वस्त किया है कि पार्टी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देगी। कुछ तत्व जो पार्टी के शुभचिंतक नहीं हैं, जानबूझकर पार्टी की संभावनाओं को तोड़फोड़ करने की कोशिश कर रहे हैं और भाजपा के हाथों में खेल रहे हैं। ये व्यक्ति वास्तव में कांग्रेस पार्टी को आम जनता और विशेष रूप से वाल्मीकि समाज से प्राप्त जन समर्थन से परेशान हैं। धर्मवीर ने मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए जो झूठ फैलाकर पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मालूम हो कि जिला अध्यक्षों की नियुक्त के बाद ओमप्रकाश सैनी ने मोर्चा खोला हुआ है।

धर्मवीर जैसे नेता समाज के जयचंद

असंगठित कामगार कांग्रेस के चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी ने अपने बयान में कहा कि धर्मवीर सैनी जैसे या जो दूसरे जो समाज के खिलाफ बयान दे रहे हैं ऐसे नेता वाल्मीकि समाज के जयचंद हैं। जो कि न तो हमारे हुए और न ही समाज के। उनका कहना है कि दबाव में धर्मवीर बयान दे रहे हैं। मैं अपने लिए कुछ नहीं मांग रहा हूं। मैं पार्टी के लिए काम करते आए हैं और आगे भी करता रहूंगा। मेरा सिर्फ यही प्रयास है कि जो आखिरी लाइन में खड़े हैं उन्हें पहली पंक्ति में लाया जाए। मैं प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला के खिलाफ नहीं हूं। वह उनकी नीतियों और नीयत के विरोध में हैं, जिसमें खोट है। दो दिन पहले अध्यक्ष का जन्मदिन था वह उन्हें भी बधाई देने के लिए गए थे। सैनी का कहना है कि वह अपने लिए कोई पद नहीं मांग रहे हैं और न ही इसका कोई लालच है। लेकिन समाज का सम्मान बना रहे हैं इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।

राहुल गांधी से मिलकर करेंगे शिकायत

रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जल्द ही राहुल गांधी को मिलकर शिकायत दर्ज करवाई जाएगी और वाल्मीकि समाज की अनदेखी के बारे में अवगत करवाया जाएगा। बैठक में मौजूद नेताओं ने कहा कि एक भी जिला अध्यक्ष वालमीकि समाज के नेता को नहीं बनाया गया है। नेताओं का कहना है कि जब दो जिला अध्यक्ष ब्राह्मण समाज से बनाए गए हैं तो क्या वाल्मीकि समाज में एक भी नेता जिला अध्यक्ष बनने के काबिल नहीं था। जल्द ही समाज का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल, पार्टी प्रभारी हरीश रावत और अध्यक्ष सुभाष चावला को भी मिलेगा। जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन होने वाला है, उसमें समाज को प्रतिनिधत्व दिया जाना चाहिए। चंडीगढ़ में वाल्मीकि समाज की संख्या के आधार पर टिकट दिया जाए। क्योंकि चंडीगढ़ में वाल्मीकि समाज की वोट सभी समाज के लोगों से ज्यादा हैं। इसलिए वाल्मीकि समाज अपना हक मांग रहे हैं। हमेशा वाल्मीकि समाज कांग्रेस पार्टी के साथ रहा है और आगे भी रहेगा, लेकिन वाल्मीकि समाज को कांग्रेस पार्टी में सम्मान दिया जाए। ऐसा नहीं होगा तो वाल्मीकि समाज के अलग-अलग संगठन धार्मिक राजनीतिक व सेवा संगठन चंडीगढ़ की वाल्मीकि मंदिर कमेटियां और चंडीगढ़ के तमाम ट्रेड यूनियन संगठन मिलकर अगली मीटिंग बुलाकर रणनीति तय करेंगे।

chat bot
आपका साथी