पांच साल बाद आइएस बिद्रा स्टेडियम मोहाली करेगा टेस्ट मैच की मेजबानी

पांच साल बाद आइएस बिद्रा स्टेडियम मोहाली एक बार फिर टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:21 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:21 AM (IST)
पांच साल बाद आइएस बिद्रा स्टेडियम मोहाली करेगा टेस्ट मैच की मेजबानी
पांच साल बाद आइएस बिद्रा स्टेडियम मोहाली करेगा टेस्ट मैच की मेजबानी

विकास शर्मा, चंडीगढ़

पांच साल बाद आइएस बिद्रा स्टेडियम मोहाली एक बार फिर टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। अगले साल इंडियन क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेलेगी। यह मैच पांच से नौ मार्च, 2022 को खेला जाएगा। बता दें इससे पहले स्टेडियम में अंतिम टेस्ट मैच 26-30 नंवबर 2016 में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। श्रीलंका की टीम इसी दौरे के दौरान एक टी-20 मैच भी आइएस बिद्रा स्टेडियम में खेलेगी। यह मैच 13 मार्च, 2022 को आयोजित होगा। साल 1993 में बना था आइएस बिद्रा क्रिकेट स्टेडियम

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आइएस बिद्रा क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1993 में हुई थी। स्टेडियम में 26 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं। स्टेडियम में पहला वनडे 22 नंवबर,1993 को इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच में हुआ था। वहीं अंतिम वनडे मैच 10 मार्च 2019 को इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था। स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 10-14 दिसबर,1994 को इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच में खेला गया था, वहीं अंतिम टेस्ट मैच 26-30 नंवबर, 2016 को इंडिया और इंग्लैंड के बीच में खेला गया। पीसीए मोहाली में पहला टी-20 मैच 12 दिसंबर, 2009 को इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था। वहीं अंतिम टी-20 मैच 18 सितंबर, 2019 को खेला गया था। आइएस बिद्रा स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। मुल्लांपुर स्टेडियम का निर्माण कार्य भी अपने अंतिम दौर में

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम भी लगभग तैयार है, लेकिन अभी बीसीसीआइ रूल्स के मुताबिक उसमें इंटरनेशनल स्तर के टूर्नामेंट आयोजित नहीं करवा सकते हैं। इसलिए इन टूर्नामेंट की मेजबानी पीसीए का आइएस बिद्रा स्टेडियम मोहाली ही करेगा।

chat bot
आपका साथी