चंडीगढ़ में एडवाइजर मनोज परीदा की एनजीओ, ट्रस्ट व संगठनों से अपील, कहा- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की लाइब्रेरी बनाएं

एडवाइजर मनोज कुमार परीदा ने विभिन्न एनजीओ ट्रस्ट और संगठनों से अपील की है कि यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की लाइब्रेरी बनाएं जहां से लोग इन्हें उधार ले सकें। 5 दिनों के बाद वापस लाइब्रेरी में लौटा दें इसके बदले में वह जायज किराया ले सकते हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 02:36 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 02:36 PM (IST)
चंडीगढ़ में एडवाइजर मनोज परीदा की एनजीओ, ट्रस्ट व संगठनों से अपील, कहा- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की लाइब्रेरी बनाएं
चंडीगढ़ में एडवाइजर मनोज कुमार परीदा ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लाइब्रेरी बनाने की अपील की।

चंडीगढ़, जेएनएन। ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर के लिए सब जगह मारामारी है। बहुत से मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 5 से 6 दिनों के लिए जरूरत रहती है, लेकिन उनके पास इसे लेने के लिए पर्याप्त खर्च नहीं होता। वह इसका खर्चा नहीं उठा सकते। एडवाइजर मनोज कुमार परीदा ने विभिन्न एनजीओ ट्रस्ट और संगठनों से अपील की है कि यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की लाइब्रेरी बनाएं जहां से ऐसे लोग इन्हें उधार ले सकें।

5 दिनों के बाद वापस लाइब्रेरी में लौटा दे, इसके बदले में वह जायज किराया ले सकते हैं। इससे पहले एडवाइजर ने कहा था कि उनके पास ऐसे बहुत से फोन आ रहे हैं जो मदद करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने यह मदद ऑक्सीजन सिलेंडर कंसंट्रेटर के रूप में देने के लिए गई थी जिससे मरीजों को तुरंत फायदा हो सके l

chat bot
आपका साथी