शहर के हाईटेक सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा करेगा एडवांस अलर्ट अलार्म

164 करोड़ से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए हाईटेक कैमरे की सुरक्षा एडवांस अलर्ट अलार्म करेगा। कैमरे जंक्शन बाक्स बैटरी सहित उसके दूसरे सिस्टम से छेड़छाड़ पर नगर निगम ऑफिस में बने कमांड कंट्रोल सेंटर में घंटी बजने लगेगी जिसके बाद पुलिस को सूचित कर आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर के पांच प्वाइंट्स पर 18 बैटरी चोरी होने की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:45 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:45 AM (IST)
शहर के हाईटेक सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा करेगा एडवांस अलर्ट अलार्म
शहर के हाईटेक सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा करेगा एडवांस अलर्ट अलार्म

कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़

164 करोड़ से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए हाईटेक कैमरे की सुरक्षा एडवांस अलर्ट अलार्म करेगा। कैमरे, जंक्शन बाक्स, बैटरी सहित उसके दूसरे सिस्टम से छेड़छाड़ पर नगर निगम ऑफिस में बने कमांड कंट्रोल सेंटर में घंटी बजने लगेगी, जिसके बाद पुलिस को सूचित कर आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर के पांच प्वाइंट्स पर 18 बैटरी चोरी होने की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। अलर्ट अलार्म सिस्टम को तीन महीने के अंदर सभी प्वाइंट पर लगाने का लक्ष्य है। कैमरे भी मूव कर करेंगे क्लिक

इस अलार्म सिस्टम के चालू होने से उसके नजदीक वाले हाईटेक कैमरे मूवमेंट करने लगेंगे। यह कैमरा जंक्शन बाक्स, बैटरी सहित वायर को भी अपनी जद में लेगा। उससे छेड़छाड़ या चोरी करने की कोशिश करने वाले की फोटो तत्काल कमांड कंट्रोल सेंटर में क्लिक करके कैमरा पहुंचा देगा। इसके साथ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी उस स्थान पर होने वाले मूवमेंट को भी देख सकेंगे। प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले चोरी हुई बैटरियां

आठ अक्टूबर को सेक्टर-21 के रहने वाले बेल कंपनी के मैनेजर विशाल ने पुलिस में शिकायत दी। सेक्टर 37/38 विभाजित करने वाली सड़क, बत्रा चौक, सेक्टर-34/35 पिकाडली चौक, सेक्टर-43 स्थित जंक्शन बाक्स सहित पांच जगह से 18 बैटरी चोरी हुई हैं। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने सेक्टर-25 कालोनी की 45 वर्षीय सीमा और 36 वर्षीय हसीना को गिरफ्तार कर 16 बैटरी बरामद भी कर ली हैं। अगले साल तैयार हो जाएगा सेंटर

सेक्टर-17 में इंटेग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर को बीईएल (बेल) ने एक साल के भीतर तैयार किया जा रहा है। यहां पर बनने वाली इमारत में स्काडा के जरिए इंटेग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से बिजली-पानी, एनवायर्नमेंट, टरशरी वाटर सप्लाई, स्ट्रीट लाइट जुड़ेंगी। इंटेग्रेटिड कंट्रोल कमांड सेंटर से पुलिस कंट्रोल रूम जुड़ेगा। वहां भी पुलिस कर्मचारी बैठकर वीडियो वॉल पर पल-पल की जानकारी ले सकेंगे। इस सेंटर से शहर के इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, सुरक्षा यानी सेफ सिटी सर्विस जुड़ेगी।

कोट्स.

कैमरे और जंक्शन बाक्स सहित बैटरी की सुरक्षा के लिए तीन माह से अंदर सभी जगह अलर्ट अलार्म सिस्टम लगा दिया जाएगा। सिस्टम से छेड़छाड़ करते ही कंमाड कंट्रोल सेंटर में घंटी बजने लगेगी।

राजीव बसुर, मैनेजर, बेल कंपनी

chat bot
आपका साथी