चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में 11वीं में 16000 छात्रों को एडमिशन, न टीचर, न फर्नीचर, कैसे बनेगा स्टूडेंट्स का फ्यूचर

11वीं कक्षा में दाखिले के लिए दो काउंसलिंग के बाद विभाग ने तीसरी काउंसलिंग की और एडमिशन के इच्छुक 3287 स्टूडेंट्स को एडमिशन दे दिया। इस समय शहर के 42 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 11वीं कक्षा में 16000 से ज्यादा स्टूडेंट्स दाखिला पा चुके हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 12:54 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 12:54 PM (IST)
चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में 11वीं में 16000 छात्रों को एडमिशन, न टीचर, न फर्नीचर, कैसे बनेगा स्टूडेंट्स का फ्यूचर
स्कूल में एक क्लास रूम में 35 से 40 स्टूडेंट्स बिठाने की क्षमता है। फाइल फोटो

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने शहर के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स को राहत देते हुए तीन हजार सीट बढ़ाकर दाखिला दिया है। एडमिशन मिलने से जहां स्टूडेंट्स खुश हैं तो वहीं स्कूल प्रिंसिपल परेशान हैं। जिन स्कूलों में स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया गया है वहां पर न तो अतिरिक्त स्टूडेंट्स को बिठाने के लिए पर्याप्त जगह है और न ही पढ़ाने के लिए अध्यापक। ऐसे में स्टूडेंट्स के फ्यूचर पर तलवार लटकी हुई है और स्कूल प्रिंसिपल से लेकर टीचर्स कर चिंता बढ़ गई है।

11वीं कक्षा में दाखिले के लिए तीसरी काउंसलिंग में शहर के हर स्कूल में 30 से 50 फीसद स्टूडेंट्स बढ़ हैं। शहर के सभी पुराने स्कूल में एक क्लास रूम में 35 से 40 स्टूडेंट्स बिठाने की क्षमता है लेकिन उन क्लास रूमों में बीते पांच साल से 60 से 70 स्टूडेंट्स बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। इस बार एडमिशन के बाद अब एक क्लासरूम में स्टूडेंट्स की संख्या 90 के पार पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में स्कूल प्रशासन परेशान है कि आखिर बच्चों को बिठाएंगे कहां।

वर्ष 2020 तक 12835 जबकि इस साल हुई थी 13555 सीट, अब 16 हजार से ज्यादा एडमिशन

चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में साल 2019 और 2020 में 11वीं क्लास में 12835 स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया था। कोरोना के चलते स्टूडेंट्स बढ़ने की उम्मीद थी जिसके चलते विभाग ने 720 सीट बढ़ा दी और इस बार 13555 सीट कर एडमिशन देने का एलान किया। एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद 19 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया। ऐसे में विभाग ने सीटों को बढ़ाने का निर्णय लिया और 1300 सीटें बढ़ा दी। दो काउंसलिंग के बाद विभाग ने तीसरी काउंसलिंग की और एडमिशन के इच्छुक 3287 स्टूडेंट्स को एडमिशन दे दिया। इस समय शहर के 42 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 11वीं कक्षा में 16000 से ज्यादा स्टूडेंट्स दाखिला पा चुके हैं।

शिक्षा विभाग में पहले से चल रही टीचर्स की कमी

शहर के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में इस समय तक 29 हजार के करीब स्टूडेंट्स एडमिशन पा चुका है लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए विभाग के पास सिर्फ 140 लेक्चरर मौजूद है। जो लेक्चरर की कमी है उसे स्कूल में काम कर रहे जेबीटी टीचर पूरा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी