चार कान्वेंट स्कूलों ने जारी किया एंट्री लेवल दाखिला शेड्यूल

सिटी के चार कान्वेंट स्कूलों ने मंगलवार को एंट्री लेवल पर दाखिले का फाइनल शेड्यूल जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:15 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:16 AM (IST)
चार कान्वेंट स्कूलों ने जारी किया एंट्री लेवल दाखिला शेड्यूल
चार कान्वेंट स्कूलों ने जारी किया एंट्री लेवल दाखिला शेड्यूल

डॉ. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़

सिटी के चार कान्वेंट स्कूलों ने मंगलवार को एंट्री लेवल पर दाखिले का फाइनल शेड्यूल जारी कर दिया है। सेक्टर-26 स्थित सेंट जोन (यूकेजी), सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट, सेक्टर-26 सेक्रेड हार्ट और सेक्टर-32 स्थित सेंट ऐंस स्कूल में एलकेजी क्लास की कुल 640 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। सभी स्कूलों में 22 जनवरी 2021 दोपहर बाद लकी ड्रा होगा। पहली बार कान्वेंट स्कूल कोविड-19 के कारण लकी ड्रा वर्चुअल करेंगे। कुछ स्कूल आवेदन करने वाले पहले 20 पेरेंट्स को लकी ड्रा में बुला सकते हैं।

कान्वेंट स्कूलों ने वेबसाइट पर दाखिले संबंधी पूरी प्रक्रिया की गाइडलाइंस जारी कर दी है। कोविड-19 के कारण इस बार सभी स्कूलों ने दाखिला प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं। पहली बार दाखिले के लिए आवेदन फार्म सिर्फ ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। चारों कॉन्वेंट स्कूलों में 3 से 16 दिसंबर तक आवेदन फार्म वेबसाइट पर मिलेंगे और इन्हीं तारीख में आवेदन फार्म को पूरी तरह भरकर संबंधित स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। कान्वेंट स्कूलों में दाखिले का यह रहेगा शेड्यूल

3 से 16 दिसंबर तक स्कूल वेबसाइट पर आवेदन फार्म मिलेंगे।

पूरी तरह भरे हुए फॉर्म सिर्फ स्कूल वेबसाइट पर ही अपलोड करनी होगी।

दाखिले से जुड़ी सीटों, फीस, लकी ड्रा और अन्य जानकारी स्कूल वेबसाइट पर मिलेगी।

आवेदन फार्म के साथ ही 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।

15 जनवरी 2021 को योग्य कैंडिडेट्स की लिस्ट स्कूल वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर जारी होगी। अभिभावक आवेदन करते हुए इन बातों का रखें खास ख्याल

दाखिले के लिए स्कूल द्वारा जारी नोटिस को बहुत ध्यान से पढ़ें।

अधूरा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा, आवेदन की तिथि नहीं बढ़ेगी।

आवेदन के बाद जनरेट होने वाली स्लिप को संभाल कर रखे।

सभी आवश्यक सर्टिफिकेट ए क्लास अधिकारी से सत्यापित होने चाहिए।

सभी सर्टिफिकेट 6 महीने से अधिक समय पुराने सत्यापित स्वीकार नहीं होंगे।

दिव्यांग बच्चों के मेडिकल सर्टिफिकेट साथ लगाने होंगे।

बच्चे की फोटो एक महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए

बच्चे की फोटो के नीचे नाम और तारीख लिखी हो।

बच्चे की पेरेंट्स के साथ पोस्टकार्ड साइज फोटो भी होनी चाहिए।

आवेदन फार्म में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी स्थायी होना चाहिए। इन पर ही लकी ड्रा के बारे में जानकारी दी जाएगी। किस स्कूल में कितनी सीटों पर होगा दाखिला

स्कूल का नाम - क्लास- सीटें -जन्म तिथि

सेंट जोन 26 -यूकेजी -160-1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016

सेक्रेड हार्ट 26- एलकेजी-160-1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017

कार्मल कान्वेंट 9-एलकेजी 120-1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017

सेंट ऐंस 32-एलकेजी- 200- 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 स्ट्रॉबेरी फिल्ड-26 स्कूल ने भी जारी किया दाखिला शेड्यूल

सेक्टर-26 स्थित स्ट्रॉबेरी फिल्ड स्कूल ने भी केजी में दाखिले का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है। केजी क्लास में 160 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। लेकिन दाखिले में तव्वजो उन स्टूडेंट्स को मिलेगी जो पहले से ही स्ट्रॉबेरी फिल्ड सेक्टर-25 जूनियर विग से एलकेजी कर रहे हैं। केजी में दाखिले के लिए बच्चे का जन्म 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 के बीच होना चाहिए। आवेदन फार्म 3 से 16 दिसंबर तक स्कूल वेबसाइट और स्कूल में सुबह 10 से 1 बजे तक प्राप्त किया जा सकेगा। आवेदन फार्म निशुल्क रखा गया है। योग्य आवेदकों की लिस्ट 15 जनवरी को स्कूल नोटिस बोर्ड पर जारी होगी। जनरल कैटेगरी की सीटों पर 22 जनवरी को दोपहर साढे तीन बजे लकी ड्रा किया जाएगा। केजी में 25 फीसद सीटें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से भरी जाएंगी। इस कैटेगरी का लकी ड्रा 21 जनवरी को होगा। 1 फरवरी को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। स्कूल में यूकेजी क्लास में दाखिले की पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी है। 3 से 16 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। फार्म भरने से पहले पेरेंट्स गाइडलाइंस को अच्छी तरह से पढ़ लें।

- कविता दास, प्रिसिपल सेंट जोन हाई स्कूल-26 चंडीगढ़ स्कूल ने एलकेजी में एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। पेरेंट्स नियमों को ध्यान से पढ़कर ही आवेदन करें। कोविड-19 के कारण इस बार लकी ड्रा वर्चुअल होगा।

- सिस्टर सुप्रिता मैरी, प्रिसिपल कार्मल कान्वेंट स्कूल-9 चंडीगढ़

chat bot
आपका साथी