कान्वेंट स्कूलों में नर्सरी और केजी के दाखिले में बेटियों को मिलेगी तवज्जो

शहर के प्राइवेट और कान्वेंट स्कूलों में नौनिहालों के दाखिले के लिए आवेदन जमा होने शुरू हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:23 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:23 AM (IST)
कान्वेंट स्कूलों में नर्सरी और केजी के दाखिले में बेटियों को मिलेगी तवज्जो
कान्वेंट स्कूलों में नर्सरी और केजी के दाखिले में बेटियों को मिलेगी तवज्जो

डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़ : शहर के प्राइवेट और कान्वेंट स्कूलों में नौनिहालों के दाखिले के लिए आवेदन जमा होने शुरू हो गए हैं। नर्सरी और केजी (एंट्री लेवल) पर अधिकतर स्कूलों में लकी ड्रा से ही दाखिला किए जाएगा। ऐसे में अभिभावकों को बच्चे के दाखिले के लिए कम से कम चार से पांच स्कूलों में आवेदन करना होगा। चंडीगढ़ के कान्वेंट स्कूलों में दाखिले को लेकर अधिक मारामारी रहती है। बेटियों के दाखिले की तैयारी कर रहे अभिभावकों के लिए इस बार राहत की खबर है। चार कान्वेंट स्कूल सेंट जोन-26, सेक्रेड हार्ट-26, कार्मल कान्वेंट-9 और सेंट ऐन्स-32 में नर्सरी, केजी और यूकेजी की कुल 760 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा, लेकिन इन सीटों में से 500 सीटें इस बार सिर्फ बेटियों के लिए रिजर्व होंगी। ऐसे में लड़कों के लिए दाखिला मुश्किल होने जा रहा है। सेक्टर-9 कार्मल कान्वेंट में केजी (120) सीटों के लिए इस बार नर्सरी लेवल पर भी 120 अतिरिक्त सीटें सिर्फ लड़कियों के लिए रिजर्व होंगी। सेक्रेड हार्ड-26 में भी सभी 160 सीटें लड़कियों और सेक्टर-32 सेंट ऐन्स की 200 में से 100 सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व होंगी। शहर के अन्य प्राइवेट स्कूलों में भी 50 फीसद सीटों पर बेटियों को दाखिला दिया जाएगा। सेक्टर-26 स्थित सेंट जोन में सभी 160 सीटों पर लड़कों को दाखिला मिलेगा। ऐसे करें आवेदन

शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत स्कूलों को दाखिले के लिए लकी ड्रा के निर्देश दिए हैं, जबकि कुछ स्कूल पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दाखिला देंगे। प्राइवेट और कान्वेंट स्कूलों में 18 दिसंबर तक आवेदन फार्म जमा होंगे, लेकिन स्कूलों ने इसके लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया है। ऐसे में अभिभावक तय समय पर ही स्कूल में फार्म और जरुरी प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पहुंचे। स्कूल का नाम -आवेदन करने का समय- लकी ड्रा

स्ट्रॉबेरी फिल्ड 26- दोपहर 3 से 5 बजे- 21 जनवरी (दोपहर 3.30 बजे से )

कार्मल कान्वेंट 9- सिर्फ आनलाइन जमा -21 जनवरी 2022 (केजी वर्चुअल)

कार्मल कान्वेंट 9- सिर्फ आनलाइन जमा- -22 जनवरी 2022 (नर्सरी वर्चुअल)

सेक्रेड हार्ट- 26- सिर्फ आनलाइन जमा -21 जनवरी 2022 दोपहर दो बजे से (वर्चुअल)

सेंट जोन 26- सुबह 10 से 11.30 बजे तक -21 जनवरी 2022 (दोपहर दो बजे एक अभिभावक को अनुमति)

सेंट ऐन्स 32- सिर्फ आनलाइन जमा- 21 जनवरी 2022 (वर्चुअल दो बजे से)

डीपीएस 41- सिर्फ आनलाइन जमा- 19 जनवरी 2022 (वर्चुअल 11.30 बजे से)

भवन विद्यालय 33- सिर्फ आनलाइन जमा- 22 जनवरी 2022 (वर्चुअल 10.30 बजे से) दिव्यांग बच्चों को भी मेनस्ट्रीम में मिलेगा दाखिला

राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत अब दिव्यांग बच्चे भी मुख्यधारा के बच्चों के साथ पढ़ाई कर सकेंगे। सभी चारों कान्वेंट स्कूलों ने ऐसे बच्चों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। अभिभावकों को ऐसे बच्चों के लिए पीजीआइ, जीएमसीएच-32, जीएमएसएच-16 से जारी दिव्यांगता सर्टिफिकेट और बच्चे की मेंटल इंटेलिजेंसी से जुड़ा सर्टिफिकेट देना होगा। शहर के सभी स्कूलों में अब दिव्यांग बच्चों के लिए हर स्कूल में काउंसलर की नियुक्ति को अनिवार्य कर दिया गया है। लकी ड्रा की होगी वीडियोग्राफी

कोविड को देखते हुए अधिकतर स्कूलों ने लकी ड्रा वर्चुअल करने का नोटिस जारी किया है। लकी ड्रा में पारदर्शिता के लिए शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश हैं। लकी ड्रा की पूरी वीडियो रिकार्डिग करानी होगी। शिक्षा विभाग की ओर से एक अधिकारी की मौजूदगी अनिवार्य रहेगी।

chat bot
आपका साथी