सेग्रीगेशन के लिए मंगवाई गाड़ियों का आज फ्लैग ऑफ करेंगे प्रशासक

सूखा और गीला कचरे का सेग्रीगेशन सिस्टम मंगलवार से लांच किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 04:01 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 04:02 AM (IST)
सेग्रीगेशन के लिए मंगवाई गाड़ियों का आज फ्लैग ऑफ करेंगे प्रशासक
सेग्रीगेशन के लिए मंगवाई गाड़ियों का आज फ्लैग ऑफ करेंगे प्रशासक

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सूखा और गीला कचरे का सेग्रीगेशन सिस्टम मंगलवार से लांच किया जा रहा है। इस सिस्टम को शुरू करने के लिए मंगवाई गई गाड़ियों का उद्घाटन गवर्नर हाउस में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की ओर से किया जाएगा। इस मौके पर कमिश्नर केके यादव और मेयर राजबाला मलिक भी उपस्थित होंगे। नगर निगम का दावा है कि इस सिस्टम को शुरू करने के लिए डोर टू डोर गारबेज कलेक्टर्स के साथ जो विवाद था वह निपटा लिया गया है। सोमवार को इस सिस्टम से मजबूती से शुरू करने के लिए सेनिटेशन कमेटी की बैठक चेयरमैन राजेश कालिया के नेतृत्व में हुई। जिसमें इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई कि डोर टू डोर गारबेज कलेक्टर्स के लिए एक वेलफेयर फंड का भी गठन किया जाएगा। जिसमे सेग्रीगेशन न करने वालों से जो जुर्माना इकट्ठा होगा, उसकी आधी राशि उस फंड में डाली जाएगी। मंगलवार से प्रशासन द्वारा गाड़ियों के फ्लैग ऑफ के बाद सेक्टर-1 से लेकर 30 तक सेग्रीगेशन शुरू कर दी जाएगी। नगर निगम के अनुसार अभी 98 गाड़ियां आई हैं, जिस कारण अभी आधे शहर में ही सेग्रीगेशन शुरू होगी। जब बाकी गाड़ियां आ जाएंगी तो दूसरे दक्षिणी सेक्टर में भी सेग्रीगेशन सिस्टम शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम के अनुसार इन गाड़ियों के लिए गारबेज कलेक्टर की इनरोलमेंट शुरू कर दी गई है। सोमवार को 66 कलेक्टर ने अपने नाम दर्ज करवाएं हैं। मालूम हो कि स्मार्ट सिटी ने यह सिस्टम शुरू करने के लिए 34 करोड़ की लागत से 390 गाड़ियां खरीदी हैं, जिनमे से 99 गाड़ियां आ चुकी हैं। शहर में पूरी तरह से सेग्रीगेशन सिस्टम शुरू होने से बढ़े हुए गारबेज कलेक्शन चार्जेस रेजिडेंट्स से वसूल होने शुरू हो जाएंगे। मेयर राजबाला मलिक का कहना है कि उन्हें खुशी है कि जिसका लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था, वह उनके कार्यकाल में शुरू हो रहा है। शहरवासियों को नहीं है जानकारी : बबला

कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह बबला ने मेयर राजबाला मलिक को सोमवार पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि शहरवासियों को कचरे का सेग्रीगेशन शुरू होने की जानकारी नहीं है और न ही इसकी जानकारी नगर निगम द्वारा लोगों को दी गई है। उनका कहना है कि अभी भी भम्र की स्थिति बनी हुई है। उनका कहना है कि डोर टू डोर गारबेज कलेक्टर्स को भी नहीं पता है कि भविष्य में उनके साथ क्या होने वाला है। उनका कहना है कि इन कलेक्टर्स की वजह से शहर साफ सुथरा है। बबला ने यह भी कहा कि जब से भाजपा ने नगर निगम को संभाला है, तब से किसी को भी चैन से नहीं जीने दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी