फेस्टिवल सीजन में आज से अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था, कोविड-19 व ट्रैफिक नियमों का रखें ध्यान

चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल पार्किंग एरिया खाली जगह और कम्युनिटी सेंटर शहरवासियों के वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं। अतिरिक्त पार्किंग स्थलों में वाहन पार्क करने की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी। इसकी सूची ट्रैफिक पुलिस ने निगम को भेज दी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:59 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:59 AM (IST)
फेस्टिवल सीजन में आज से अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था, कोविड-19 व ट्रैफिक नियमों का रखें ध्यान
चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल, पार्किंग एरिया, खाली जगह और कम्युनिटी सेंटर शहरवासियों के वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं।

चंडीगढ़ [कुलदीप शुक्ला]। आज से फेस्टिवल सीजन में जाम और पार्किंग की दिक्कत से निपटने के लिए पुलिस ने अभी से कमर कस ली है। ट्रैफिक पुलिस ने इस बार भी प्रमुख बाजारों के आसपास अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की है। सरकारी स्कूल, पार्किंग एरिया, खाली जगह और कम्युनिटी सेंटर को शहरवासियों के वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं। पुलिस ने जाे अतिरिक्त पार्किंग बनाने के लिए स्थल चिन्हित किए हैं उसकी सूची नगर निगम को भी भेजी थी। यहां पर वाहन पार्क करने की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी जहां वाहन सुरक्षित होंगे। पब्लिक पार्किंग को ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल से कनेक्ट किया जाएगा। 

कोविड-19 नियमों की पालना पर विशेष निर्देश 

फेस्टिवल सीजन में पुलिस विभाग की तरफ से प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 नियमों की विशेष पालना के निर्देश भी जारी किया है। इसके लिए अलग-अलग डिवीजन में आला अधिकारी कमेटियों से मीटिंग कर अपील कर रहे है। इसके अलावा मार्केट एसोसिएशन सहित पदाधियों से भी पुलिस लगातार मीटिंग करेगी। सभी दुकानदार को मानक की पालना करने के साथ ग्राहकों को ध्यान रखना होगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी अलग-अलग मार्केट में लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरुक भी कर रहे है।  

फेस्टिवल सीजन में यहां करे वाहन पार्क 

सेक्टर-8 बी के कम्युनिटी सेंटर और डिस्पेंसरी में पार्किंग 

सेक्टर-15 में डीएवी स्कूल 

सेक्टर-15 के मंडी ग्राउंड के ओपन स्पेस

सेक्टर-17 स्थित सर्कस ग्राउंड 

सेक्टर-22ए स्थित गवर्नमेंट स्कूल के सामने वाले पार्क 

सेक्टर-9 में पुलिस हेडक्वार्टर के बैक साइड

सेक्टर-7 के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 

सेक्टर-18 के हॉकी स्टेडियम व टैगोर थिएटर

सेक्टर-20 के कम्युनिटी सेंटर

मनीमाजरा में शिवालिक गार्डन के सामने

सेक्टर-32 मार्केट में आइटीबीपी हेडक्वार्टर के सामने वाला ग्राउंड

सेक्टर-32 स्माल चौक के सामने खाली पड़े पार्क 

सेक्टर-34 में गुरुद्वारा के सामने वाले ग्राउंड

सेक्टर-34 की लाइब्रेरी के सामने 

सेक्टर-34 मेला ग्राउंड

सेक्टर-44 स्थित संजय पब्लिक स्कूल के ओपन एरिया

सेक्टर-44 बी के कम्युनिटी सेंटर 

सेक्टर-46 मार्केट के दशहरा और मंडी ग्राउंड

सेक्टर-47बी के कम्युनिटी सेंटर

सेक्टर-35डी खुखरेन भवन

सेक्टर-35बी के कम्युनिटी सेंटर

सेक्टर-37सी के सनातन धर्म मंदिर के ओपन एरिया

सेक्टर-38सी के कम्युनिटी सेंटर व सिविल डिस्पेंसरी 

सेक्टर-40डी के कम्युनिटी सेंटर और मार्केट के सामने वाले ग्राउंड

रांग पार्किंग पर वाहन टो, कैमरे की भी होगी नजर 

सड़क पर रॉग पार्किग करने वालों वाहनों को टो करने के लिए प्रत्येक मार्केट में टोइंग वैन मौजूद होगी। वाहन चालक को टोइंग के एक हजार और चालान के 300 रुपये मिलाकर कुल 1300 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ पुलिस कैमरे में भी व्यस्त मार्केट में नजर रखेगी। इसके लिए सभी ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टर्स सहित चालानिंग इंचार्ज को अॉर्डर जारी किया जा चुका है।   

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी