एबीवीपी चलाएगी नई शिक्षा नीति को जल्द लागू करवाने की मुहिम, राज्यपाल और कुलपति को लिखा पत्र

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पंजाब इकाई ने एक मुहिम शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:49 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:49 PM (IST)
एबीवीपी चलाएगी नई शिक्षा नीति को जल्द लागू करवाने की मुहिम, राज्यपाल और कुलपति को लिखा पत्र
एबीवीपी चलाएगी नई शिक्षा नीति को जल्द लागू करवाने की मुहिम, राज्यपाल और कुलपति को लिखा पत्र

जासं, चंडीगढ़ : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पंजाब इकाई ने एक मुहिम शुरू की है। पंजाब में नई शिक्षा नीति को जल्द से जल्द लागू करने की माग को लेकर, रविवार को राज्यपाल व विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों को पत्र लिखा। पत्र में प्रदेश में नई शिक्षा नीति को लागू करने की माग की गई है। पत्र के माध्यम से एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रात खंडेलवाल के नेतृत्व में यह मुहिम शुरू की गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी पत्र से यह स्पष्ट है कि जल्द नई शिक्षा नीति को लागू किया जाए। इसलिए राज्य सरकार व प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय अलग-अलग स्तर पर इसके क्रियान्वयन के लिए टास्क फोर्स का गठन करें। पंजाब विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राजकुमार को लिखे पत्र में उन्होंने माग की है कि विश्वविद्यालय में विभिन्न सुधारों के लिए एनईपी जरूरी है। इसके साथ प्रशासनिक ढाचे में भी सुधारों की बहुत आवश्यकता है। इसलिए नई शिक्षा नीति को लागू करने का रोडमैप बनाने के लिए विभिन्न समूहों का गठन किया जाए। जिसमें एक टास्क फोर्स का गठन करना होगा ताकि जिस प्रकार की पंजाब विश्वविद्यालय की ख्याति है, यह संस्थान नई शिक्षा नीति को लागू करने में भी अग्रणी रहें। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेशभर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पंजाब इकाई द्वारा मुहिम की जाएगी। जिसमें प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व विद्यालय स्तर पर नई शिक्षा नीति को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसके साथ-साथ इसे प्रदेश में लागू करवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के शिक्षकों, शिक्षाविदों, छात्रों के साथ साथ आम जन को भी जोड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी