पंचकूला की आशना ने डांस चैंपियनशिप में हासिल किया पहला स्थान

पंचकूला की रहने वाली आशना ने थाइलैंड में आयो‍जित एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया है।

By Edited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:43 AM (IST)
पंचकूला की आशना ने डांस चैंपियनशिप में हासिल किया पहला स्थान
पंचकूला की आशना ने डांस चैंपियनशिप में हासिल किया पहला स्थान

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : साल्सा में प्रथम आने की अपनी लालसा को पूरा करते हुए आशना ने थाइलैंड में आयोजित एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया है। 15 वर्षीय आशना बागरी, पंचकूला से हैं और इस प्रतियोगिता में वो हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की प्रतिभागी रहीं।प्रतियोगिता में उनके साथ 10 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। आशना अभी थाईलैंड में ही है और जल्द ही पंचकूला वापिस आएंगी। इसके अलावा वह आने वाले टूर्नामेट के लिए इन दिनों तैयारी कर रही हैं।  

इस जीत के साथ ही आशना ने जनवरी 2019 में अमेरिका में होने वाले विश्व साल्सा सम्मेलन के लिए क्वालीफाई किया। वो ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हैं। आशना को वरुण डीएस राणा कोचिंग दे रहे हैं। वरुण ऑल इंडिया डांस स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव भी हैं। पिछले वर्ष भी आशना ने तुर्केमेनिस्तान में आयोजित एशियन इनडोर गेम्स में हिस्सा लिया था। अभी तक आशना तीन खिताब जीत चुकी हैं। इसमें इंडियन इंटरनेशनल डांस स्पो‌र्ट्स चैंपियनशिप में ओपन सोलो, चंडीगढ़ में आयोजित एफ्रो लैटिन डांस कप और एशिया पैसिफिक डांस चैंपियनशिप शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी