मोहाली में एक दिन में सबसे अधिक 931 संक्रमित, सात की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बुधवार को कोरोना के 931 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:48 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:48 AM (IST)
मोहाली में एक दिन में सबसे अधिक 931 संक्रमित, सात की मौत
मोहाली में एक दिन में सबसे अधिक 931 संक्रमित, सात की मौत

जागरण संवाददाता, मोहाली : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बुधवार को कोरोना के 931 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। जबकि 748 मरीजों ने कोविड को मात दी है। अब तक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 39247 पहुंच गया है। संक्रमितों में मोहाली शहरी व आस-पास के इलाके में 350 केस, ढकौली से 210 केस, खरड़ से 190 केस, डेराबस्सी से 65 केस, बूथगढ़ से 21 केस, कुराली से 40, घडुआ से 39, लालड़ू से 16 लोग शामिल हैं। यह सभी मरीज पहले से आए पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में थे। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी हेल्थ विभाग ने सैंपल लेकर टेस्टिग के लिए भेज दिए गए हैं।

जिले में अब तक कुल 39247 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 31552 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 7171 मामले एक्टिव हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 524 पहुंच गई है।

------------

पंचकूला में 529 पॉजिटिव, दो लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, पंचकूला : जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वीरवार को भी दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। गांव बिल्ला निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग और पिजौर निवासी 45 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है। जिले में अब तक 177 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। अब तक 24682 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें पंचकूला शहर के 18032 मरीज शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि अब तक 227 हेल्थ केयर वर्कर पॉजिटिव हो चुके हैं। अब तक 15,362 मरीज ठीक हो चुके हैं और 2493 मामले एक्टिव हैं। इसके अलावा 2,57,299 व्यक्तियों के आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। वीरवार को आए 529 नए मामलों में पंचकूला के 459 केस हैं, जिसमें 279 पुरुष और 180 महिलाएं हैं।

chat bot
आपका साथी