पंजाब में 24 घंटे में कांग्रेस विधायक सहित 845 कोरोना् मरीजों की पुष्टि, 23 और की मौत

पंजाब में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है और मरीजाें की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। कोरोना के कारण मृतकोें की संख्‍या भी बढ़ रही है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 08:46 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 08:46 AM (IST)
पंजाब में 24 घंटे में कांग्रेस विधायक सहित 845 कोरोना् मरीजों की पुष्टि, 23 और की मौत
पंजाब में 24 घंटे में कांग्रेस विधायक सहित 845 कोरोना् मरीजों की पुष्टि, 23 और की मौत

चंडीगढ़ / जालंधर , जेएनएन। पंजाब मेें कोरोना वायरस Covid - 19 का कहर जारी है और नए मरीजाें के आने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही कोरोना के कारण मौतें भी रुक नहीं रही है। कोरोना वायरस के कारण राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 23 और लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे पंजाब में मृतकों की संख्या बढ़कर 636 हो गई है। राज्‍य में 845 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि पिछले 24 घंटे के दाैरान हुई है।

लुधियाना में सबसे ज्यादा 212 और अमृतसर में 113 लोग पॉजिटिव मिले

राज्‍य में कोराना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान मोगा के कांग्रेस विधायक हरजोत कमल सहित कुल 845 मामले सामने आए। घर पर आइसोलेट पठानकोट के कांग्रेस विधायक अमित विज को अमृतसर रेफर करना पड़ा। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था।

 जालंधर में सिविल जज और कोरोना नोडल अफसर को भी संक्रमण

जालंधर में सिविल जज और कोरोना के नोडल अफसर और होशियारपुर के थाना मॉडल टाउन के एसएचओ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैैं। कोरोना से मौत के मामलों में लुधियाना की स्थिति सबसे खराब है। मंगलवार को यहां सर्वाधिक नौ लोगों की मौत हो गई।

जालंधर में 24 घंटे के दौरान तीन की मौत, बठिंडा व तरनतारन में दो-दो मरीजों ने दम तोड़ा

जालंधर में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा पटियाला, बठिंडा व तरनतारन में दो-दो और अमृतसर, मुक्तसर, संगरूर, कपूरथला व पठानकोट में एक - एक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। राज्य में सोमवार को कोरोना से 31 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1232 चपेट में आए थे।

-----

पंजाब कोरोना मीटर...

कुल केस/24 घंटे में- 25,496/845

कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 8,070/-233

कुल स्वस्थ हुए/24 घंटे में- 16790/1055

कुल मृत्यु/24 घंटे में- 636/23

कुल टेस्ट/24 घंटे में-  6,97,327/16,006

chat bot
आपका साथी