पंजाब में 24 घंटे में 8068 लाेग कोराेना संक्रमित,180 मरीजों की मौत, बढ़़ रही ठीक होनेवालों की संख्‍या

CoronaVirus पंजाब में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 8068 लोग संक्रमित हुए। इस दौरान 180 काेराेना मरीजाें की मौत हो गई। लेकिन इस दौरान ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्‍या अ‍धिक रही और 8446 लोग ठीक हुए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:30 AM (IST)
पंजाब में 24 घंटे में 8068 लाेग कोराेना संक्रमित,180 मरीजों की मौत, बढ़़ रही ठीक होनेवालों की संख्‍या
पंजाब में नए कोराेना संक्रमितों की अपेक्षा ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या अधिक है। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। CoronaVirus: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के बाद पंजाब में भी कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ने के संकेत हैं। राज्य के लिए यह थोड़ी राहत वाली बात है। पाजिटिव दर में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। साथ ही को कोरोना से हराने वालों की संख्या पाजिटिव केसों से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 8,068 नए केस सामने आए तो वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या 8,446 है। यह तब है जब राज्य में 71,470 सैंपल के टेस्ट किए गए। 180 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई। वीरवार के मुकाबले यह संख्या कम है।

राज्‍य में लगातार दूसरे दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी

पंजाब में पिछले दो दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। दो दिन में 16562 केस पाजिटिव पाए गए तो 16,683 लोगों ठीक हुए।लुधियाना में एक बार फिर सर्वाधिक 1320 नए केस सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंताजनक बात यह है कि बठिंडा में पाजिटिव केसों की संख्या में तेजी से उछाल आया है। यहां पर पाजिटिविटी दर 21.60 हो गई है।

अमृतसर में सबसे ज्यादा 23 लोगों ने दम तोड़ा, लुधियाना में 19 और बठिंडा में 18 लोगों की मौत

राज्‍य में मोहाली जिले में कोरोना पा‍जिटिविटी की दर गिरी है। पिछले 24 घंटे के दौरान मोहाली जिले में 661 नए केस सामने आए। राज्य में 79,359 पाजिटिव केस है जबकि अब तक 11,477 लोगों की मृत्यु हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक मौत अमृतसर जिले में 23 हुई है। लुधियाना में 19, बठिंडा में 18, जालंधर और पटियाला में 13-13, मुक्तसर में 11, गुरदासपुर और मोहाली में 10-10 मौत हुई।

इसके अतिरिक्त फाजिल्का में नौ, होशियारपुर में आठ, एसबीएस नगर में छह, कपूरथला में पांच, पठानकोट में चार, मानसा, मोगा, फरीदकोट, बरनाला, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब में तीन-तीन मौतें हुईं। रूपनगर, तरनतारन में दो-दो लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें: Ludhiana Black Fungus ALERT! लुधियाना में ब्लैक फंगस, चपेट में आए कोरोना को मात देने वाले 20 लोग, कुछ की आंखें व जबड़े निकाले

यह भी पढ़ें: Black Fungus: हरियाणा में ब्लैक फंगस का कहर, मई में अब तक मिले 30 मरीज, एक की मौत

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी