कोरोना संक्रमण से पंजाब में 24 घंटे में 76 मरीजों की मौत, एक दिन में रिकार्ड 5456 नए केस

पंजाब में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चुनौती बनने लगे हैं। राज्य में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 76 मरीजों की मौत हो गई है जबकि एक ही दिन में रिकार्ड 5456 कोरोना पॉजीटिव मरीज आए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:42 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:42 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से पंजाब में 24 घंटे में 76 मरीजों की मौत, एक दिन में रिकार्ड 5456 नए केस
पंजाब में 24 घंटे में कोरोना से 76 की मौत। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना संक्रमण के आंकड़े ने वीरवार को सबसे बड़ी छलांग लगाई है। पंजाब में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 5456 मामले सामने आए हैैं। एसबीएस नगर (मोहाली) में एक दिन में रिकार्ड 931 तो लुधियाना में रिकार्ड 880 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। राज्य में 24 घंटे के दौरान 76 लोगों की मौत भी हुई।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या भी 40 हजार पार हो गई है। 40584 सक्रिय मरीजों में से 546 मरीजों की हालत चिंताजनक है। 508 को आक्सीजन और 38 को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। मोहाली में केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी अनीता सोम प्रकाश की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। सोम प्रकाश 19 अप्रैल को पाजिटिव पाए गए थे। वीरवार को राज्य में वैक्सीन की कमी भी टीकाकरण की राह में बाधा बनी रही और केवल 50590 लोगों का टीकाकरण हो सका। इनमें से 40764 लोगों को वैक्सीन की पहली और 9826 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

मालवा और माझा में सबसे ज्यादा मौतें

सेहत विभाग के अनुसार 24 घंटे में राज्य के मालवा और माझा क्षेत्र में 27-27 और दोआबा में 20 लोग कोरोना से जंग हार गए। अमृतसर में सबसे ज्यादा 10, गुरदासपुर में नौ, मोहाली व लुधियाना में सात-सात, जालंधर, पटियाला व बठिंडा में पांच-पांच, तरनतारन, होशियारपुर व पठानकोट में चार-चार, रूपनगर व कपूरथला में तीन-तीन, फाजिल्का, फिरोजपुर व मुक्तसर में दो-दो और बरनाला, संगरूर, मोगा व फतेहगढ़ साहिब में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।

5456 में से 3586 नए मामले बड़े शहरों वाले छह जिलों में

रिकार्ड 5456 नए मामलों में से 3586 केवल बड़े शहरों वाले छह जिलों में सामने आए हैैं। मोहाली में 931, लुधियाना में 880, अमृतसर में 462, पटियाला में 448, बठिंडा में 446 और जालंधर में 419 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके अलावा गुरदासपुर में संक्रमण के 229, होशियारपुर में 206, मानसा में 187, मुक्तसर में 180, पठानकोट में 164, फाजिल्का में 162 और तरनतारन में 108 नए मामले सामने आए। शेष जिलों में पाजिटिव आने वाले लोगों की संख्या 100 से नीचे रही। 3657 लोगों ने कोरोना को मात भी दी।

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने साधा निशाना, ट्विटर पर लिखा- हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे

chat bot
आपका साथी