वैक्सीनेशन के लिए जोश हाई, चंडीगढ़ में अब तक 783 गर्भवतिओं ने लगवाया टीका, 21 सेंटरों पर हो रहा टीकाकरण

शहरवासी भी टीकाकरण के लिए उत्सुकता दिखा रहे हैं। वहीं बात करें गर्भवती महिलाओं की तो शहर में स्वास्थ्य विभाग अब तक 783 गर्भवतिओं का टीकाकरण कर चुका है। 21 वैक्सीनेशन साइट्स पर गर्भवती महिलाओं का कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 01:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 01:57 PM (IST)
वैक्सीनेशन के लिए जोश हाई, चंडीगढ़ में अब तक 783 गर्भवतिओं ने लगवाया टीका, 21 सेंटरों पर हो रहा टीकाकरण
शहर में गर्भती महिलाओं को कोविड वैक्सीनेशन के लिए 21 सेंटर बनाए गए हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर में टीकाकरण अभियान जोर शोर से चल रहा है। लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग शहर में रोजाना विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित कर रहा है, ताकि शहर में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो सके। शहरवासी भी टीकाकरण के लिए उत्सुकता दिखा रहे हैं। वहीं, बात करें गर्भवती महिलाओं की तो शहर में स्वास्थ्य विभाग अब तक 783 गर्भवतिओं का टीकाकरण कर चुका है। 21 वैक्सीनेशन साइट्स पर गर्भवती महिलाओं का कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है।

बीते 24 घंटे में महा टीकाकरण अभियान के तहत 8,039 लोगों ने टीकाकरण कराया। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 9,715 लोगों का टीकाकरण किया गया।  27,280 हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। 25,969 यानी 95.19 फीसद हेल्थ केयर वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। 24,396 फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। 24,896 यानी 102.05 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। 

इन 21 जगहों पर गर्भवती महिलाएं करा सकती हैं टीकाकरण

पीजीआइ के नेहरू एक्सटेंशन हॉस्पिटल, जीएमसीएच-32, जीएमसीएच-16 ऑडिटोरियम साइट नंबर एक, मनीमाजरा सिविल अस्पताल, सेक्टर-45 सिविल अस्पताल के सैकेंड फ्लोर पर, सेक्टर-22 सिविल अस्पताल, सेक्टर-26 पुलिस हॉस्पिटल, मौलीजागरां हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सेक्टर-38 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सेक्टर-26 डिस्पेंसरी हेल्थ एंड वेलनेेस सेंटर, ड्डूमाजरा कॉलोनी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सिटको हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, दड़वा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सेक्टर-11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, कजहेड़ी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सेक्टर-56 पलसौरा आरएचटीसी डिस्पेंसरी, रामदरबार पीएचसी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, रामदरबार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सेक्टर-29 ए सेवा धाम/ भारतीय विकास परिषद, मौलीजागरां विकास नगर गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर-25 कम्युनिटी सेंटर, और हल्लोमाजरा बाबा समाधान मंदिर में गर्भवती महिलाओं का निशुल्क काेरोना टीकाकरण किया जाएगा। 

स्ट्रोक मैनेजमेंट पर कार्यशाला का आयोजन 

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने पीजीआइ के न्यूरोलॉजी विभाग के सहयोग से स्ट्रोक मैनेजमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान जीएमएसएच-16, सिविल अस्पताल सेक्टर-22 और मनीमाजरा के करीब 40 नर्सिंग आफिसर ने इस कार्यशाला में हिस्सा लिया।पीजीआइ के न्यूरोलॉजी विभाग के स्ट्रोक प्रोग्राम इंचार्ज प्रो. धीरज खुराना ने नर्सिंग आफिसर को स्ट्रोक मैनेजमेंट के बार में जानकारी दी।इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनदीप कौर कंग भी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी