Chandigarh CoronaVirus Update: चंडीगढ़ में पिछले 21 दिनों के अंदर कोरोना से गई 43 की जान

एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दूसरी तरफ संक्रमण की चपेट में आ रहे लोग जल्द रिकवर भी कर रहे हैं। अप्रैल में 21 दिनों में शहर में 8514 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए।

By Edited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:06 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:06 AM (IST)
Chandigarh CoronaVirus Update: चंडीगढ़ में पिछले 21 दिनों के अंदर कोरोना से गई 43 की जान
एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

विशाल पाठक, चंडीगढ़ एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दूसरी तरफ संक्रमण की चपेट में आ रहे लोग जल्द रिकवर भी कर रहे हैं। अप्रैल में 21 दिनों में शहर में 8,514 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। जबकि 21 दिन में 7,297 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इस समय 4,125 कोरोना एक्टिव मरीज अस्पताल में एडमिट हैं। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि 21 दिन में 43 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। यानी आए दिन शहर में दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। टीकाकरण के जरिये कम हो सकता है संक्रमण का खतरा पीजीआइ के निदेशक प्रो. जगतराम ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के जरिए ही संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है। जो लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं, वे संक्रमण की चपेट में आसानी से आ रहे हैं। जबकि जो लोग टीकाकरण कराने के बावजूद संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, उनमें संक्रमण का खतरा कम देखने को मिला है। ऐसे लोग संक्रमण से जल्द रिकवर हो रहे हैं। जबकि ऐसे संक्रमित मरीज जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है, उन्हें ठीक होने में समय लग रहा है। अब तक 1.56 लाख लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन शहर में अब तक 1,56,037 लोग कोरोना टीकाकरण करा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 3,815 लोगों ने टीकाकरण कराया। इनमे 18,662 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली और 9,674 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 17,796 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली और 9,450 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल के उम्र के 43,172 लोग वैक्सीन की पहली और 1,815 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 46,584 लोग वैक्सीन की पहली और 8,884 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। तारीख (अप्रैल) कितने पॉजिटिव केस आए कितने संक्रमण से ठीक हुए कोरोना से मौत 01 257 223 01 02 287 139 01 03 310 245 01 04 341 352 01 05 285 372 01 06 319 342 02 07 399 313 02 08 324 329 01 09 422 320 04 10 398 343 03 11 402 357 03 12 424 375 01 13 397 381 01 14 421 417 03 15 412 409 03 16 481 428 01 17 431 438 02 18 625 411 03 19 612 429 04 20 602 443 04 21 622 454 02

chat bot
आपका साथी