चंडीगढ़ में अब तक 7.10 लाख लोगों को लगी कोविड वैक्सीन, अक्टूबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का टारगेट

चंडीगढ़ में सात लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। अक्टूबर तक सभी योग्य लोगों के वैक्सीनेशन का स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है। शहर में 11 विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जहां लोगों को निशुल्क वैक्सीन डोज लगाई जा रही है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 12:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 12:45 PM (IST)
चंडीगढ़ में अब तक 7.10 लाख लोगों को लगी कोविड वैक्सीन, अक्टूबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का टारगेट
शहर की कुल आबादी में से 77.25 फीसद लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कोविड वैक्सीनेशन लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग का टारगेट है कि अक्टूबर 2021 तक शहर में हर एक व्यक्ति को कोरोनारोधी टीका लगाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अक्टूबर तक शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया है। अब तक 7,10,524 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनदीप कौर कंग ने बताया कि अब तक शहर की कुल आबादी में से 77.25 फीसद लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 20.4 फीसद आबादी को दूसरी डोज लग चुकी है। 12 लाख की आबादी में से अब तक सात लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण कर स्वास्थ्य विभाग तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। बुधवार को टीकाकरण अभियान के तहत 7,035 लोगों का टीकाकरण किया गया।

टारगेट से अधिक हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्करों ने कराया टीकाकरण

डॉ. कंग ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24,396 फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण का टारगेट रखा गया था। इनमें से 24,873 फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। यानी टारगेट से अधिक 101.96 फीसद फ्रंटलाइन वर्करों ने टीकाकरण कराया है। दूसरी तरफ 27,227 हेल्थ केयर वर्कर में से 25,871 ने टीकाकरण करा लिया है।95.02 फीसद हेल्थ केयर वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं।

डोर टू डोर कैंपेन होगा तेज

डॉ. कंग ने बताया कि अक्टूबर तक शहर के हर एक व्यक्ति को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाने के लिए डोर टू डोर कैंपेन को आने वाले दिनों में तेज किया जाएगा।कैंपेन के तहत शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घर जाकर टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे। अब तक विभाग डड्डूमाजरा, किशनगढ़, सेक्टर-22 और 37 में डोर टू डोर के जरिए 3,800 लोगों का टीकाकरण किया। इसके अलावा दिव्यांग लोगों के घर भी जाकर टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी