Coronavirus Vaccination ः चंडीगढ़ में पहले दिन 493 बुजुर्गों ने लगवाई वैक्सीन, आज नौ प्राइवेट अस्पतालों में लगेगी जिंदगी की डोज

Coronavirus Vaccination चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के अगले चरण में सोमवार को सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने वाले 493 सीनियर सिटीजन ऐसे थे जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक रही। चेतन्य हॉस्पिटल में सबसे अधिक 96 बुजुर्गों ने डोज लगवाई।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:41 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:41 AM (IST)
Coronavirus Vaccination ः  चंडीगढ़ में पहले दिन 493 बुजुर्गों ने लगवाई वैक्सीन, आज नौ प्राइवेट अस्पतालों में लगेगी जिंदगी की डोज
चंडीगढ़ में सोमवार को सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाई गई।

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना वैक्सीनेशन के अगले चरण में सोमवार को सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान दिनभर में कुल 1791 लोगों को वैक्सीन लगी। इनमें 493 सीनियर सिटीजन ऐसे थे जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक रही। यह सभी अपनी मर्जी से वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे। पांच प्राइवेट हॉस्पिटल को भी वैक्सीन लगाने की मंजूरी दी गई इनमें चेतन्य हॉस्पिटल में सबसे अधिक 96 बुजुर्गों ने डोज लगवाई। हीलिंग हॉस्पिटल में 55, धर्म हॉस्पिटल में 48, लैंडमार्क में 10 और संतोख हॉस्पिटल में 36 ने वैक्सीन लगवाई। डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डा. अमनदीप कंग ने बताया कि पहले दिन 1721 को वैक्सीन दी गई। आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन का स्तर और बढ़ेगा। मंगलवार से नौ प्राइवेट हॉस्पिटल को वैक्सीन लगाने की मंजूरी दी गई है।

गवर्नमेंट वैक्सीनेशन साइट

जीएमसीएच-32 बी ब्लॉक, पांचवीं मंजिल, साइट-1       

जीएमसीएच-32 बी ब्लॉक, पांचवीं मंजिल, साइट-2

जीएमएसएच-16 ओपीडी ब्लॉक, पांचवीं मंजिल, साइट-1

जीएमएसएच-16 ओपीडी ब्लॉक, पांचवीं मंजिल, साइट-2

पुलिस हॉस्पिटल, सेक्टर-26

पुलिस हॉस्पिटल सेक्टर-26 साइट-2

सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-45

सिविल हॉस्पिटल, मनीमाजरा

एचडब्ल्यूसी सेक्टर-49

पीजीआइ लेक्चर थियेटर कांप्लेक्स

एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, पीजीआइ

कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-23

ईएसआई हॉस्पिटल, रामदरबार

इन साइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जीएमएसएच-16 ओपीडी ब्लॉक

जीएमसीएच-32 बी ब्लॉक

सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-45

सिविल हॉस्पिटल मनीमाजरा

एचडब्ल्यूसी सेक्टर-49

प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

इन प्राइवेट हॉस्पिटल में लगेगी कोविड वैक्सीन

संतोख हॉस्पिटल, सेक्टर-38ए

चेतन्य हॉस्पिटल, सेक्टर-44सी

हीलिंग हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, सेक्टर-34ए

लैंडमार्क हॉस्पिटल, सेक्टर-38ए

धर्म हॉस्पिटल, सेक्टर-15सी

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी