प्रशासन ने केंद्र से मांगे 44 वेंटिलेटर, प्रशासन जल्द करेगा हेल्थ स्टाफ भर्ती

कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने हाई कोर्ट को बताया कि उन्होंने शहर के तीनों बड़े अस्पतालों पीजीआइ जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 में 44 और वेंटिलेटर लगाने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:15 AM (IST)
प्रशासन ने केंद्र से मांगे 44 वेंटिलेटर, प्रशासन जल्द करेगा हेल्थ स्टाफ भर्ती
प्रशासन ने केंद्र से मांगे 44 वेंटिलेटर, प्रशासन जल्द करेगा हेल्थ स्टाफ भर्ती

दयानंद शर्मा, चंडीगढ़ : कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने हाई कोर्ट को बताया कि उन्होंने शहर के तीनों बड़े अस्पतालों पीजीआइ, जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 में 44 और वेंटिलेटर लगाने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है। प्रशासन ने मंगलवार को हाई कोर्ट को बताया कि उन्हें तत्काल पीजीआइ के लिए 20, जीएमसीएच-32 के लिए 14 और जीएमएसएच-16 के लिए 10 वेंटिलेटर की जरूरत है। इसके अलावा इन सुविधाओं के लिए उन्हें एडिशनल स्टाफ की भर्ती करनी है। इसके लिए कुछ समय लगेगा।

यूटी प्रशासन ने हाई कोर्ट को जानकारी दी कि अलग-अलग विभागाध्यक्षों की बैठक में यह तय किया गया है कि उन्हें अतिरिक्त डाक्टर्स और मैनपावर की जरूरत है। इसमें दो माइक्रो बायोलॉजिस्ट, 10 एमबीबीएस डाक्टर्स, 15 लैब टेक्नीशियन, 15 एएनएम/एमपीएचडब्ल्यू, आठ ड्राइवर, 10 डीईओ और 10 स्वीपर शामिल हैं। इनकी आउटसोर्सिग के जरिए भर्ती करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बता दें कि पिछली सुनवाई पर हाई कोर्ट ने कहा था कि पीजीआइ जो कि उत्तर भारत में गंभीर रोगियों के इलाज के लिए सबसे बेहतर अस्पताल है। ऐसे में केंद्र और सभी राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करें कि पीजीआइ में किसी भी सूरत में सुविधाओं का अभाव न हो उस पर चंडीगढ़ प्रशासन और केंद्र सरकार ने कहा कि इसके लिए सभी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि पीजीआइ में सुविधाओं का अभाव न हो। केंद्र से शहर के अस्पतालों को मिले 173 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर

चंडीगढ़ प्रशासन ने हाई कोर्ट को बताया कि उन्हें हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए 73 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स मिले हैं। इनमें दस लीटर क्षमता के 73, पांच लीटर के 51 और आठ लीटर क्षमता के 50 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स हैं। इनमें से 11 जीएमएसएच-16 को, 17 सेक्टर-45 के अस्पताल, छह ईएसआइ हॉस्पिटल रामदरबार, 15 आर्मी हॉस्पिटल, पांच सेक्टर-26 के पुलिस हॉस्पिटल और 20 जीएमसीएच को भेजे जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी