पत्नी के साथ फोन पर झगड़ा होने के बाद 40 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

मृतक की बुआ ऊषा ने आरोप लगाया है कि काकू को यहां रहने वाले कुछ नेपाली लोगों ने मारा है। ऊषा का कहना है कि डेढ़ महीने पहले इन नेपाली लोगों से उसका झगड़ा हुआ था।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 02:13 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 02:13 PM (IST)
पत्नी के साथ फोन पर झगड़ा होने के बाद 40 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
पत्नी के साथ फोन पर झगड़ा होने के बाद 40 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

मनीमाजरा, जेएनएन। मोरी गेट इलाके के चूड़ियां वाला मोहल्ला के मकान नंबर 1342 में किराए के कमरे पर रहने वाले एक 40 साल के व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतक की पहचान काकू पटेल के रूप में हुई है, जोकि पिछले छह साल से यहीं रह रहा था और सेक्टर 22 के शराब के ठेके के बाहर सिगरेट-बीड़ी बेचने का काम करता था। मृतक की पत्नी और उसके तीन बच्चे लॉकडाउन से पहले ही अपने गांव यूपी जिला बांदा चले गए थे। 

बताया जा रहा है कि काकू शराब पीने का आदी था और शनिवार सुबह उसका अपनी पत्नी के साथ फोन पर झगड़ा हुआ था । फोन पर बहस होने की आवाजें पड़ोसियों ने सुनी थी । जिसके बाद उसने सुबह 9:00 बजे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काकू को सबसे पहले उसके बेटे सचिन के दोस्त ने फंदे पर लटके हुए देखा। वह उनका दरवाजा खुला देखकर कमरे के अंदर गया तो उसने देखा कि सचिन के पिता फंदे पर लटक रहे हैं।

वहीं मौके पर मौजूद काकू की बुआ ऊषा ने आरोप लगाया है कि काकू को यहां रहने वाले कुछ नेपाली लोगों ने मारा है। ऊषा का कहना है कि डेढ़ महीने पहले इन नेपाली लोगों से उसका झगड़ा हुआ था। इस दौरान उक्त लोगों ने काकू पटेल से मारपीट की थी और मारपीट से बचने के लिए काकू ने छत से छलांग लगा दी थी। जिसके चलते उसका पैर भी फैक्चर हो गया था। घटना के बाद उसकी बलटाना रहने वाली बहन काकू को अपने साथ ले गई थी। वहीं पर उसके पैर पर प्लास्टर किया गया। डेढ़ माह के बाद वीरवार को ही काकू मनीमाजरा अपने घर वापस लौटा था।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी