चंडीगढ़ पीजीआइ की ओपीडी में रोजाना आ रहे 3,900 मरीज, अब तक 2800 हेल्थ केयर वर्कर का हुआ टीकाकरण

कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ पीजीआइ की ओपीडी को बंद कर दिया गया था। अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने पर एक एक करके पीजीआइ की सभी ओपीडी को मरीजों के लिए शुरू किया गया। अब रोजाना ओपीडी में 3900 मरीज जांच के लिए आ रहे हैं।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 12:54 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 12:54 PM (IST)
चंडीगढ़ पीजीआइ की ओपीडी में रोजाना आ रहे 3,900 मरीज, अब तक 2800 हेल्थ केयर वर्कर का हुआ टीकाकरण
चंडीगढ़ पीजीआइ की ओपीडी में रोजाना आ रहे 3900 मरीज।

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना के बाद अब चंडीगढ़ पीजीआइ (Chandigarh PGI) में सभी ओपीडी शुरू हो चुकी है। रोजाना 3,900 के करीब मरीज ओपीडी में जांच कराने के लिए आ रहे हैं। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने पीजीआइ समेत शहर के अन्य चिकित्सा संस्थानों में सभी प्रकार की ओपीडी और सर्जरी सुचारू रूप से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ताकि पहले की तरह मरीजों को हर संभव इलाज मुहैया करा जा सके।

पीजीआइ के निदेशक प्रो. जगतराम ने बताया कि इस समय नेहरू एक्सटेंशन हाॅस्पिटल कोविड वार्ड में चंडीगढ़ के सात, पंजाब के 19, हरियाणा के चार, हिमाचल प्रदेश के दो और जम्मू और कश्मीर का एक कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट है। कुल 30 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

पीजीआइ में अब तक 2,800 हेल्थ केयर वर्करों ने कराया टीकाकरण

पीजीआइ में अब तक 10,408 हेल्थ केयर वर्करों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 2,800 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीनेशन करा चुके हैं। अब तक अस्पताल के सिर्फ 26.90 फीसद हेल्थ केयर वर्करों ने टीकाकरण कराया है। पीजीआइ ने सभी हेल्थ केयर वर्करों को 20 फरवरी से पहले टीकाकरण कराने के लिए चेतावनी जारी की है।

1,21,850 कोविशील्ड वैक्सीन की डोज उपलब्ध

शहर में इस समय 1,21,850 कोविशील्ड वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। 14 वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण किया जा रहा है।इसके बावजूद शहर में 30.7 फीसद हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्करों ने ही टीकाकरण कराया है। ऐसे में टीकाकरण के लक्ष्य को बढ़ाने को लेकर प्रशासन स्तर पर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जल्द ही आम जनता के टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर शुरू कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी