दो साल में लेबर कोर्ट में बढ़ा शिकायतों का आंकड़ा

सेक्टर-30 स्थित लेबर कमिश्नर ऑफिस में हर महीने सैलरी से जुड़ी 35 से 50 शिकायतें दर्ज हो रही है। वहीं पिछले दो साल की बात करें तो लेबर ऑफिस में शिकायतों के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है। साल 2019 से 2021 में 12 फीसद शिकायतों का इजाफा हुआ है। लेबर कमिश्नर ऑफिस के अनुसार साल 2019 में 9657 साल 2020 में 12600 और साल 2021 में अभी तक 2380 शिकायतें दर्ज हुई है। वहीं लॉकडाउन में शिकायतों की सुनवाई भी बहुत कम हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:57 PM (IST)
दो साल में लेबर कोर्ट में बढ़ा शिकायतों का आंकड़ा
दो साल में लेबर कोर्ट में बढ़ा शिकायतों का आंकड़ा

वैभव शर्मा, चंडीगढ़

सेक्टर-30 स्थित लेबर कमिश्नर ऑफिस में हर महीने सैलरी से जुड़ी 35 से 50 शिकायतें दर्ज हो रही है। वहीं पिछले दो साल की बात करें तो लेबर ऑफिस में शिकायतों के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है। साल 2019 से 2021 में 12 फीसद शिकायतों का इजाफा हुआ है। लेबर कमिश्नर ऑफिस के अनुसार साल 2019 में 9657, साल 2020 में 12,600 और साल 2021 में अभी तक 2380 शिकायतें दर्ज हुई है। वहीं लॉकडाउन में शिकायतों की सुनवाई भी बहुत कम हुई है। लेबर ऑफिस में सिर्फ शिकायतें दर्ज की जाती है जिसके बाद उन्हें लेबर कोर्ट में सुनवाई के लिए भेज दिया जाता है। यूटी असिस्टेंट लेबर कमिश्नर वरुण बेनिवाल ने बताया कि उनके पास दो तरह की शिकायतें आती है, जिनमें एक सैलरी से जुड़ी शिकायतों का निपटारा लेबर कोर्ट में होता है और दूसरी नौकरी से निकालने की शिकायत की सुनवाई लेबर ऑफिस में होती है।

ज्यादातर ठेके पर नौकरी करने वालों की शिकायतें

लेबर ऑफिस में ज्यादातर शिकायतें उन लोगों की आई है जो ठेकेदार के अंडर काम करते हैं। अगर बात पिछले चार साल की करें तो लेबर ऑफिस में करीब 3500 ऐसी शिकायतें आई है और उनमें से 2800 शिकायतों का निपटाया कर दिया गया है। इनमें ठेकेदार की ओर से पैसे न देने की ज्यादातर शिकायतें शामिल है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर से जुड़ी 15 से 20 शिकायतें हर महीने आ रही है। इसके साथ ही सैलरी कम देने के मामले भी लेबर ऑफिस में आते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी