चंडीगढ़ में 34 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त, नहीं मिले 75,757 वोट

चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र के चुनावी रण में कुल 36 प्रत्याशी उतरे थे। इनमें से केवल दो ही प्रत्याशी अपनी जमानत जब्त होने से बचा सके।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 09:27 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 04:02 PM (IST)
चंडीगढ़ में 34 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त, नहीं मिले 75,757 वोट
चंडीगढ़ में 34 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त, नहीं मिले 75,757 वोट

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र के चुनावी रण में कुल 36 प्रत्याशी उतरे थे। इनमें से केवल दो ही प्रत्याशी अपनी जमानत जब्त होने से बचा सके। बाकी सभी 34 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। दरअसल कुल जितने वोट पड़े थे, उसका एक छठा भाग यानी 16.6 प्रतिशत वोट प्रत्याशी को अपनी जमानत बचाने के लिए लेना जरूरी था। चंडीगढ़ लोकसभा के परिणाम आते ही 34 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। जमानत जब्त का मतलब है, अब इन 34 प्रत्याशियों को नामांकन भरते समय जो सिक्योरिटी जमा कराई थी। अब इन 34 प्रत्याशियों को यह सिक्योरिटी अमाउंट वापस नहीं मिलेगी।

जनरल कैटेगरी के लिए 25 हजार रुपये और अन्य वर्ग के लिए 12500 रुपये सिक्योरिटी अमाउंट रखी गई थी। जोकि नामांकन भरते समय रिटर्निंग ऑफिसर को (आरओ) को जमा करा गई थी। आंकड़ों पर गौर डालें तो चंडीगढ़ सीट पर 19 मई को हुए मतदान में कुल 4,56,373 वोट पड़े हैं। अफसरों की मानें तो जितने वोट पड़े हैं, उसका एक छठा भाग यानी प्रत्याशियों को अपनी जमानत जब्त बचाने के लिए 75,757 वोट लेना जरूरी था। केवल दो ही कैंडिडेट यानी भाजपा से दूसरी बार चंडीगढ़ की सांसद बन रही किरण खेर और कांग्रेस के प्रत्याशी पवन कुमार बंसल ही अपनी जमानत जब्त बचा सके। इसके अलावा कई दिग्गज ऐसे भी रहे, जोकि अपना जमानत तक नहीं बचा सके।

इन प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त, आप और बीएसपी भी शामिल

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमोहन धवन, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण कुमार, चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के प्रत्याशी अविनाश सिंह शर्मा, ऑल इंडिया फार्वड ब्लॉक के उम्मीदवार गुरमेल सिंह, हिंदुस्तान शक्ति सेना के प्रत्याशी जगदीश कुमार निदान, अखिल भारतीय अपना दल की प्रत्याशी ज्योति, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के प्रत्याशी नवाब अलि, सर्वजन सेवा पार्टी की प्रत्याशी भूपिंदर कौर, अंबेडकर नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश पाचारा, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी योगराज सहोता, भारतीय किसान पार्टी के प्रत्याशी रमनीत, काम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के प्रत्याशी लश्कर सिंह, समाज अधिकार कल्याण पार्टी के प्रत्याशी शम्भू, भारत प्रभात पार्टी की प्रत्याशी शर्मिला जोहरी, भारतीय मानव अधिकार फेडरल पार्टी के प्रत्याशी सत्यबीर सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी संदीप बिड़ला, जनरल समाज पार्टी के प्रत्याशी सतीश कुमार, भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी सर्बजीत सिंह सोहल, भारतीय जन सम्मान पार्टी संजय बालान, रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के प्रत्याशी सुभाष चंद्र गोयल, बहुजन समाज पार्टी (अंबेडकर) के प्रत्याशी सुभाष तमोली, आजाद उम्मीदवार अखिलेश कुमार, उदय राज, करण वासुदेवा, तेजिंदर सिंह वालिया, देवी सिरोही, निधी कंसल, प्रेम लता, बूटा सिंह, मनजीत सिंह बोहट, योगेश ढिंगड़ा, राजकमल सिंह, राम कुमार और सुनीता इन सभी की जमानत जब्त हो गई।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी