बोर्ड परीक्षा : एक परीक्षा हाल में बैठ सकेंगे सिर्फ 12 स्टूडेंट्स

सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के दसवीं और 12वीं कक्षा एग्जाम के लिए शहर में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:07 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा : एक परीक्षा हाल में  बैठ सकेंगे सिर्फ 12 स्टूडेंट्स
बोर्ड परीक्षा : एक परीक्षा हाल में बैठ सकेंगे सिर्फ 12 स्टूडेंट्स

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़

सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के दसवीं और 12वीं कक्षा एग्जाम के लिए शहर में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों पर शहर के सरकारी और प्राइवेट स्कूल के 32 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। शहर में परीक्षाएं 30 नवंबर से शुरू हो रही है जो कि 22 दिसबंर तक चलेगी। परीक्षाएं सीबीएसई गाइडलाइन का पालन करते हुए करवाई जाएंगी। सीबीएसई पहली बार सेमेस्टर एग्जाम आयोजित करवाने जा रहा है। नवंबर-दिसंबर में होने वाले एग्जाम में 50 फीसद स्लेबस के प्रश्न स्टूडेंट्स से पूछे जाएंगे, अन्य स्लेबस के लिए फरवरी-मार्च 2022 में दोबारा से परीक्षाएं आयोजित होंगी। पहली बार परीक्षाएं मल्टीपल च्वाइस बेस्ड रहेगी, जिसमें स्टूडेंट्स को सवाल का जबाव लिखकर देने के बजाए टिक करके देना होगा। यह है सीबीएसई की गाइडलाइन

दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के दिन दूसरी क्लासों की आफलाइन पढ़ाई के लिए छुट्टी रहेगी। परीक्षा न देने वाली क्लास की पढ़ाई टीचर्स आनलाइन करवाएंगे। ----

- परीक्षा दोपहर 11.30 बजे शुरू होगी जिसके लिए स्टूडेंट्स को 11 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा।

- एक परीक्षा हाल में सिर्फ 12 स्टूडेंट्स ही बैठ सकेंगे। स्टूडेंट्स के बैठने की प्लानिग परीक्षा केंद्र करेगा।

- परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बेल्ट, चश्मा या फिर घड़ी जैसा कोई सामान प्रतिबंधित रहेगा।

- परीक्षा केंद्र के अंदर स्टूडेंट रोल नंबर स्लीप के अलावा परीक्षा केंद्र में स्कूल आईडी कार्ड, पैन लेकर ही लेकर जा सकेगा। पीने के लिए पानी की बोतल बिना कवर वाली लेकर जाने की अनुमति रहेगी।

chat bot
आपका साथी