डेंगू के 29 मामले आए सामने, 99 मरीज दूसरे राज्यों से चंडीगढ़ पहुंचे

डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:35 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:35 AM (IST)
डेंगू के 29 मामले आए सामने, 99 मरीज दूसरे राज्यों से चंडीगढ़ पहुंचे
डेंगू के 29 मामले आए सामने, 99 मरीज दूसरे राज्यों से चंडीगढ़ पहुंचे

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन शहर में केस बढ़ रहे हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ में 29 डेंगू पॉजिटिव मामले सामने आए। इससे कुल मामले बढ़कर 448 हो गए हैं, जबकि अकेले अक्टूबर में अभी तक 364 मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को सबसे अधिक पांच मामले ईडब्ल्यूएस धनास में सामने आए। इसके अलावा शहर के बाकी हिस्सों में एक से तीन तक केस मिले। वहीं पीजीआइ सहित अन्य अस्पतालों में बाहरी राज्यों से आए 99 डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है। जिन एरिया में डेंगू के ज्यादा केस आ रहे हैं वहां ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। कोविड समर्पित हॉस्पिटल डेंगू के लिए खुले

केस बढ़ने पर अब नौबत यह आ गई है कि अस्पतालों में बेड नहीं बचे हैं। कई जगह स्ट्रेचर पर ही डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है। हालांकि प्रशासन ने कोविड समर्पित हॉस्पिटल सेक्टर-48 को अब डेंगू के लिए खोल दिया है। यहां डेंगू पीड़ित मरीजों का इलाज हो रहा है। इसके अलावा भी कई अस्पतालों में डेंगू ट्रीटमेंट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया गया है। यहां मिला डेंगू लारवा

घर चेक किए 4603

कंटेनर चेक किए 7714 79 में लारवा मिला

कूलर चेक किए 1072 28 में लारवा मिला

ओवरहेड टैंक 2538 चार में लारवा, 27 बिना ढके मिले

होदी चेक 11 लारवा नहीं मिला

टायर चेक 258 छह में लारवा मिला दो चालान, 128 नोटिस किए जारी

डेंगू का लारवा मिलने पर दो चालान किए गए। साथ ही 128 नोटिस और एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। चालान लापरवाही बरतने और नोटिस अनजाने में अनदेखी पर दिया गया है। डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीम जांच के लिए रोजाना निकलती हैं। 83 घरों में स्प्रे की गई। 81 जगहों पर दवाई डाली गई। शहर में अलग-अलग जगह फॉगिग की गई। इतने प्रयास के बाद भी केस कम होने की बजाए अभी बढ़ रहे हैं। कोरोना के चार मरीज मिले

डेंगू चर्म पर है तो कोरोना भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को चार नए कोरोना संक्रमित मामले चंडीगढ़ में सामने आए। जबकि तीन मरीज कोरोना को मात देकर ठीक होकर आइसोलेशन से बाहर आए। इससे एक्टिव केस अब शहर में 25 रह गए हैं। पिछले सात दिनों से रोजाना औसत दो कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। 24 घंटे में 1741 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जो नए मरीज मिले हैं उनमें तीन सेक्टर-21 और एक सेक्टर-8 से सामने आया। तीन महिलाएं और एक पुरुष इनमें शामिल हैं। वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो मंगलवार को 3798 लोगों को कोरोना का टीका लगा।

chat bot
आपका साथी