पीयू सीनेट चुनाव के लिए चंडीगढ़ और पंजाब में 28 मतदान केंद्र, 3 अगस्त को दो शिफ्टों में होगी वोटिंग

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में तीन अगस्त को सीनेट चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा। मतदान के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न जिलों में 28 सेंटर स्थापित किए हैं। मतदान दो शिफ्टों में होगा।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 03:13 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 03:13 PM (IST)
पीयू सीनेट चुनाव के लिए चंडीगढ़ और पंजाब में 28 मतदान केंद्र, 3 अगस्त को दो शिफ्टों में होगी वोटिंग
पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित स्टूडेंट सेंटर की फाइल फोटो।

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में तीन अगस्त को सीनेट चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा। मतदान के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न जिलों में 28 सेंटर स्थापित किए हैं, जहां पर वोटिंग होगी। कोरोना महामारी के चलते चुनाव को दो शिफ्टों में आयोजित होगा।

पहली शिफ्ट में मतदान सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक होगा और आधे घंटे के ब्रेक के बाद दूसरी शिफ्ट में डेढ़ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान सेंटरों में पंजाब यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कालेज और तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चंडीगढ़ में मतदान के लिए चार सेंटर बनाए गए है। एक सेंटर में दो से तीन शैक्षणिक संस्थानों के मतदाता पहुंचकर मतदान करेंगे।

चंडीगढ़ में मतदान केंद्र

गवर्नमेंट हाई साइंस कालेज सेक्टर-10 में बनाए गए मतदान में चंडीगढ़ कालेज ऑफ आर्किटेक्चर सेक्टर-12, गवर्नमेंट आर्ट सेक्टर-10,  हाेम साइंस कालेज सेक्टर-10 के मतदाता मतदान कर सकेंगे। होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-26 के मतदान केंद्र पर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-26, सीसीईटी सेक्टर-26, निट्टर सेक्टर-26 और योग कालेज सेक्टर-19 के मतदाता वोट डालेंगे। बीएड कालेज सेक्टर-20 में बीएड कालेज सेक्टर-20 के अलावा देव समाज एजुकेशन कालेज सेक्टर 36, योग कालेज सेक्टर-23 के मतदाता आएंगे। जीएमसीएच-32 में बनाए गए वोटिंग सेंटर में जीएमसीएच-32 और रिहेब सेंटर सेक्टर-31 के मतदाता वोट डालेंगे।

पंजाब के लिए मतदान केंद्र

डीएवी कॉलेज आफ एजुकेशन अबोहर डीएवी कालेज आफ एजुकेशन अबोहर, महार्षि दयानंद कालेज आफ एजुकेशन अबोहर, केनवे कालेज आफ एजुकेशन अजीमगढ़ अबोहर ज्योति बीएड कालेज रामपुरा, फाजिल्का-  डीएवी कालेज आफ एजुकेशन फाजिल्का, ज्योति बीएड कालेज रामपुरा फाजिल्का लाला जगत नरायण एजुकेशन कालेज जलालाबाद  -लाला जगत नारायण एजुकेशन कालेज जलालाबाद, गुरु रामदास बीएडी कालेज जलालाबाद, एचकेएल कालेज आफ एजुकेशन, गुरु हर सहाई  फिरोजपुर देव समाज कालेज आफ एजुकेशन फार वूमेन-  देव समाज कालेज अाफ एजुकेशन फार वूमेन फिरोजपुर सिटी, सुरजीत मैमोरियल कालेज आफ एजुकेशन मलवई फिरोजपुर बाबा के कालेज आफ एजुकेशन मुडकी  -बाबा के कालेज आफ एजुकेशन मुडकी फिरोजपुर डीएवी कालेज आफ एजुकेशन होशियारपुर    -डीएवी कालेज आफ एजुकेशन होशियारपुर, गुरू नानक कालेज आफ एजुकेशन दलेवल, रयात बहारा कालेज आफ एजुकेशन बोहन, रयात बहारा कालेज आफ लाॅ बोहन गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज आफ एजुकेशन दसुहा  -गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज आफ एजुकेशन दसुहा, श्री गुरु गोबिंद सिंह कालेज आफ एजुकेशन बेगपुर कमलौह मुकेरियां संत बाबा हरि सिंह मैमोरियल कालेज आफ एजुकेशन  - संत बाबा हरि सिंह मैमोरियल कालेज आफ एजुकेशन माहिलपुर, डीआईपीएस कालेज आफ एजुकेशन,रारा मोर टांडा उरमर, एबीबीजी राणा गजेंद्र चंद बीएड गल्र्स कालेज मनसोवाल, सांई कालेज आफ एजुकेश, सरदुलपुर बुट्टा कालेज आफ एजुकेशन - बुट्टा कालेज आफ एजुकेशन, गुरु नानक कालेज आफ एजुकेशन गोपालपुर दोराहा कालेज आफ एजुकेशन  -दोराहा कालेज आफ एजुकेशन,  ननकाना साहिब कालेज आफ एजुकेशन कोट गंगु राय जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सधार -जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सधार एएस कालेज आफ एजुकेशन खन्ना   -एएस कालेज आफ एजुकेशन कलाल माजरा खन्ना गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज आफ एजुकेशन फार वूमेन कमलपुरा-  गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज आफ एजुकेशन फार वुमेन कमलपुरा, सदभावना कालेज आफ एजुकेशन फार वुमेन रायकोट, गुरु हरगोबिंद कालेज आफ एजुकेशन गौंदबवाल रायकोट डीडी जैन कालेज आफ एजुकेशन-  डीडी जैन कालेज आफ एजुकेशन किदवई नगर, बीसीएम कालेज आफ एजुकेशन सेक्टर-32 ए अर्बन इस्स्टेट, चंडीगढ़ रोड, मालवा सेंट्रल कॉलेज आफ एजुकेशन फार वूमेन, बाबा कुंदन रूलर कालेज आफ एजुकेशन, प्रताप कालेज आफ एजुकेशन हमभरण रोड, जीएमटी कालेज आफ एजुकेशन जालंधर बाईपास, नाइटलिंग कालेज आफ एजुकेशन नारंगावाल, श्री गुरु राम दास कालेज आफ एजुकेशन हलवारा जीएचजी हरप्रकाश कालेज आफ एजुकेशन फार वूमेन सिद्धवान खुर्द -जीएचजी हरप्रकाश कालेज आफ एजुकेशन फार वुमेन सिद्धवान खुर्द, गुरु हर गोबिंद इंस्टीट्यूट आफ ला फार वुमेन सिद्धवान खुर्द एलएलआर मैमोरियल कालेज आफ एजुकेशन ड्यूडिक -एलएलआर मैमोरियल कालेज आफ एजुकेशन ड्यूडिक, बाबा के कालेज आफ एजुकेशन दोधकर सत्यम कालेज आफ एजुकेशन गलकलां  -सत्यमं कालेज आफ एजुकेशन गलकलां, माेगा कालेज आफ एजुकेशन फार गर्ल्स, सुखदेवा कृष्णा कालेज आफ एजुकेशन फार गर्ल्स गलकलां, डीएम कालेज आफ एजुकेशन संत दरबारा सिंह कालेज आफ एजुकेशन फार वुमेन लोपन मोगा- संत दरबारा सिंह कालेज आफ एजुकेशन फार वुमेन लोपन मोगा संत बाबा भाग सिंह मेमोरियल गल्र्स कालेज आफ एजुकेशन सुखंद लाला हंस राज मैमोरियल कालेज आफ एजुकेशन तलवंडी- लाला हंस राज मैमोरियल कालेज आफ एजुकेशन तलवंडी, बाबा मंगल सिंह इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन बरनाला रोड भागीपुरा, टैगोर कालेज आफ एजुकेशन फतेहगढ़, बाबा कुंदन सिंह मैमोरियल लॉ कालेज जलालाबाद धर्मकोट दशमेश गर्ल्स कालेज आफ एजुकेशन बादल, श्री मुखसर साहिब- दशमेश गल्र्स कालेज आफ एजुकेशन बादल श्री मुखसर साहिब, कलगीधर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन मलोट, गुरु गोबिंद सिंह कालेज आफ एजुकेशन डबवाली रोड़ मलोट गुरु गाेबिंद सिंह कालेज आफ एजुकेशन फार वुमेन गिद्ड़वाहा - गुरु गोबिंद सिंह कालेज आफ एजुकेशन फॉर वुमेन गिदड़वाहा, श्री मुखसर साहिब, श्री सत्य साईं बीएड कालेज कराईवाला खालसा कालेज आफ एजुकेशन श्री मुखसर साहिब-  खालसा कालेज आफ एजुकेशन श्री मुखसर साहिब, जेडी कालेज आफ एजुकेशन श्री मुखसर साहिब, मुक्तिसर इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन जलालाबाद रोड़ मुखसर साहिब, बाबा निहाल सिंह बीएड कालेज, संत सहारा कालेज आफ एजुकेशन फिरोजपुर रोड़ श्री मुखसर साहिब रयात कालेज आफ लॉ, रेल माजरा बलाचौर नमांशहर- रयात कालेज आफ लॉ रेल माजरा बलाचौर, रयात कालेज आफ एजुकेशन रेल माजरा, बलाचौर, बीकेएम कालेज आफ एजुकेशन बलाचौर।
chat bot
आपका साथी