आक्सीजन बेड की कमी से नहीं निकलेगा दम, संस्थाओं ने उपलब्ध कराए 275 बेड

कोरोना केस कम होने की बजाए लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन चंडीगढ़ में किसी की जान बेड या ऑक्सीजन की कमी से नहीं जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:09 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:09 AM (IST)
आक्सीजन बेड की कमी से नहीं निकलेगा दम, संस्थाओं ने उपलब्ध कराए 275 बेड
आक्सीजन बेड की कमी से नहीं निकलेगा दम, संस्थाओं ने उपलब्ध कराए 275 बेड

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

कोरोना केस कम होने की बजाए लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन चंडीगढ़ में किसी की जान बेड या ऑक्सीजन की कमी से नहीं जाएगी। इसके लिए वॉलंटियर्स और संस्थाओं ने पहल करते हुए मिलकर 275 बेड की व्यवस्था कर दी है। जिनमें से 220 ऑक्सीजन बेड होंगे। प्रशासन के आह्वान पर संस्थाओं ने मिनी कोविड केयर सेंटर रिकॉर्ड समय में तैयार कर दिए हैं। सिर्फ बेड ही नहीं यह सेंटर तकनीकी रूप से भी संपन्न बनाए गए हैं। इनमें मरीजों की सुविधा के लिए हर बेड पर इंटरकॉम, वाई-फाई, मोबाइल चार्जर प्वाइंट और टेलीविजन तक की सुविधा दी गई है। जिससे यहां रहने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही उसको अकेलापन महसूस न हो इसका ध्यान भी रखा गया है। कई और संस्थाओं ने कोविड सेंटर बनाने के लिए आवेदन कर रखा है। वीरवार को कई और संस्थाओं को मंजूरी मिल जाएगी। यहां मिलेंगे अतिरिक्त बेड

सेक्टर-23 बालभवन में 50 बेड

श्री गुरु ग्रंथ साहिब सोसायटी ने रिकॉर्ड 48 घंटों में यह मिनी कोविड केयर सेंटर तैयार किया है। जिसमें 50 बेड होंगे। उनमें 40 बेड पर पाइप से ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी। टेलीविजन और दूसरी सुविधाएं दी गई हैं। इंफोसिस सराय में होंगे 100 बेड

पीजीआइ के पास स्थित इंफोसिस सराय में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। यह सेंटर भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब सोसायटी ही बना रही है। यह सभी 100 ऑक्सीजन बेड होंगे। यह भी अगले एक दो दिनों में ऑपरेशनल मोड में होगा। इंदिरा हॉलीडे होम में 50 बेड

सेक्टर-24 इंदिरा हॉलीडे होम में कंपीटेंट फाउंडेशन और भारत विकास परिषद ने 50 बेड का कोविड केयर सेंटर रिकॉर्ड समय में तैयार किया है। बुधवार को एडवाइजर मनोज परिदा ने खुद मौके पर पहुंचकर इस सेंटर का उद्घाटन किया। अब यह सेंटर भी शुरू हो चुका है। यहां भी अधिकतर ऑक्सीजन बेड हैं। वाई-फाई और इंटरकॉम जैसी सुविधा रहेगी। सेक्टर-8 स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में 50 बेड

श्री सत्य साई ग्रामीण जागृति साई सदन के ट्रस्टी अमर विवेक अग्रवाल की अगुवाई में सेक्टर-8 स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। यहां भी 40 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध रहेंगे। अगले एक दो दिनों में यह सेंटर शुरू हो जाएगा। यहां भी सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। ओरबिदों स्कूल में 25 बेड

बी श्योर बडी प्राइवेट लि. के सीईओ फाउंडर सरताज लांबा को सेक्टर-27 के ओरोबिदो स्कूल में मिनी कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की मंजूरी दी गई। यहां 25 बेड होंगे। अधिकतर ऑक्सीजन बेड होंगे। यहां भी एक दो दिनों बाद पेशेंट एडमिट हो सकेंगे।

मिनी कोविड केयर सेंटर के लिए सामान्य जरूरत

- कुल बेड में 80 फीसद ऑक्सीजन बेड होने जरूरी।

- कोई जगह जिसमें वॉशरूम अटैच्ड हो और 10 या अधिक बेड लगाए जा सकें। अगर 40-50 बेड होंगे तो प्रशासन व्यवस्था करेगा।

- गद्दे, बेड शीट, पीने योग्य पानी और सामान्य खाना, पैकड फूड बेहतर रहेगा।

- डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ या पेशेंट केयर अटेंडेंट्स। सेवानिवृत डॉक्टर स्टाफ की मदद ली जा सकती है।

- नर्सिंग स्टाफ का 24 घंटे रोटेशन में रहना जरूरी जबकि डॉक्टर तीन से चार घंटे रह सकते हैं फोन पर उपलब्ध रहे।

- दवाइयां, सिक्योरिटी गार्ड,

केयर सेंटर चलाने के लिए एक व्यक्ति को मैनेजर के तौर पर रखना होगा।

- दो या तीन ऑक्सीजन सिलेंडर बी टाइप रखने होंगे। प्रशासन का यह सहयोग रहेगा

- मिनी कोविड केयर सेंटर को अथराइज्ड करेगा।

- जगह उपलब्ध कराएगा अगर कोई 40-50 बेड का सेंटर सेटअप करना चाहता है।

- सेंटर में दवाएं रखने के लिए प्रिस्क्रिप्शन देगा।

- गवर्नमेंट हॉस्पिटल के डॉक्टरों की डेली विजिट होगी।

- पेशेंट शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस सुविधा।

- डेली गारबेज कोलेक्शन यहां करें संपर्क

यह सेंटर सेटअप करने के लिए चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड के सीईओ यशपाल गर्ग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सेंटर सेटअप करने के लिए फोन नंबर- 0172-2742176 पर संपर्क कर सकते हैं। सेक्टर-9 स्थित सीएचबी ऑफिस में पहुंचकर मिल सकते हैं। ई-मेल आईडी ष्द्गश्रष्द्धड्डठ्ठस्त्रद्बठ्ठद्दड्डह्मद्धद्धश्रह्वह्यद्बठ्ठद्दढ्डश्रड्डह्मस्त्र@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व पर मैसेज कर सकते हैं। इसके बाद प्रशासन की टीम आपसे संपर्क करेगी।

chat bot
आपका साथी