CoronaVirus: पंजाब में कोरोना से एक दिन में 231 मौतें, 24 घंटे में 7143 नए मरीज मिले

CoronaVirus पंजाब में कोराेना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और राज्‍य में काेरोना मरीजों की मृत्‍युदर में वृद्धि हो रही है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान 231 कोरोना मरीजों की जान चली गई। इस दौरान 7143 नए मरीजों की पुुष्टि हुई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:59 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:59 AM (IST)
CoronaVirus: पंजाब में कोरोना से एक दिन में 231 मौतें, 24 घंटे में 7143 नए मरीज मिले
पंजाब में काेराेना वायरस से मृत्‍युदर लगातार बढ़ रही है। (फाइल फोटो)

जालंधर/चंडीगढ़, जेएनएन। CoronaVirus In Punjab: पंजाब में काेराेना वायरस के संक्रमण के कारण मरीजाें की मौत की संख्‍या कम नहीं हो पा रही है और इस कारण राज्‍य में कोरोना से मृत्यु की दर बढ़ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दाैरान भी कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है और ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है, लेकिन कोरोना काल में अब तक एक ही दिन में रिकार्ड 231 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 34 लोगों की मौतें बठिंडा में हुईं। कोरोना के कारण लुधियाना में 21 लोगों ने दम तोड़ दिया। राज्य का ऐसा कोई जिला नहीं है जहां पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कोई मौत न हुई हो।

लगातार पांचवें दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या नए संक्रमितों से ज्यादा

राज्‍य के सेहत विभाग के अनुसार संक्रमण के 7143 नए मामले सामने आए हैं और 8174 लोगों ने कोरोना को मात दी। सक्रिय मामलों की संख्या में भी गिरावट आई है। यह मामले कम होकर 72277 रह गए हैं। लेकिन इनमें से 8202 आक्सीजन और 422 को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। 1213 मरीज लेवल-3 बेड पर उपचाराधीन हैं।

422 मरीज वेंटीलेटर और 8202 आक्सीजन सपोर्ट, 1213 मरीज लेवल-3 बेड पर

पिछले 24 घंटे के दौरान बठिंडा में 34, लुधियाना में 21, मुक्तसर व पटियाला में 19-19, अमृतसर में 16, एसएएस नगर (मोहाली) व फाजिल्का में 15-15, संगरूर में 11, होशियारपुर में 10, जालंधर में नौ, फिरोजपुर, फरीदकोट व कपूरथला में आठ-आठ, मानसा में सात, गुरदासपुर व पठानकोट में छह-छह, रूपनगर में पांच, बरनाला में चार, फतेहगढ़ साहिब व तरनतारन में तीन-तीन और एसबीएस नगर (नवांशहर) व मोगा में दो-दो लोगों की मौत हुई।

इसी तरह लुधियाना में सर्वाधिक 991, बठिंडा में 754, मोहाली में 717, जालंधर में 663, पटियाला में 513, मुक्तसर में 461, फाजिल्का में 398, पटियाला में 340, कपूरथला में 302, और अमृतसर में 301 नए केस सामने आए। नवांशहर, बरनाला, तरनतारन और मानसा में संक्रमण के केस 100 से नीचे रहे।

यह भी पढ़ें: शिअद डेमोक्रेटिक और टकसाली ने बनाई शिअद संयुक्त पार्टी, नया नाम शिरोमणि अकाली दल संयुक्त

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी